13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइक्स के लिए एप्स वाली ब्यूटी का ट्रेंड

.इन एप्स के फिल्टर्स को इस्तेमाल कर आसानी से किसी भी फोटो को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है

2 min read
Google source verification
beauty app

beauty app

इंदौर. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खुद की फोटोज पर लाइक्स और कमेंट पाने के लिए भी एक्स्ट्रा ब्यूटी की चाहत बढ़ गई है। वॉव, ब्यूटीफुल, नाइस लुक, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स पाने के लिए युवा वर्चुअल ब्यूटी का भी सहारा ले रहे हैं। आजकल ढेरो एंड्रायड एप्स आ रहे हैं, जो कि सुंदरता को निखारने में मदद करते हैं। फोटो क्लिक करते वक्त जहां आप इन एप्स के जरिए खूबसूरत फोटो कैप्चर कर
पाते हैं, वहीं सिम्पल फोटो को भी एडिट कर और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। सेल्फी लेने के लिए यह ट्रेंड पसंद किया जा रहा है।

ये हैं कुछ पिक्चर एप : यू कैम परफेक्ट, ब्राइट कैमरा , कैंडी कैमरा, रेट्रिका, सेल्फी स्टूडियो, कैम मी...इन एप्स के फिल्टर्स को इस्तेमाल कर आसानी से किसी भी फोटो को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। ये चेहरे की ब्यूटी जैसे हेयर्स को काला करना, चेहरे की रंगत निखारने का कार्य भी करते हैं।

काम के ब्यूटी एप्स : ब्यूटी प्लस, यू कैम मेकअप, मेकअप फोटो एडिटर, इंस्टा ब्यूटी...ये एप सुंदरता निखारने के लिए हैं। इनसे रंगत निखारने, पिम्पल्स हटाने, व्हाइट हेयर्स को छिपाने व काला करने जैसे काम बेहद आसानी से कर फोटो को बेहद अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।

सीए की अब क्लाउड बेस्ड रीडिंग स्कीम
इंदौर. चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टूडेंट्स की स्टडी को आसान बनाने के लिए च्द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेटज् ने एक खास फैसला लिया है। कोई भी स्टूडेंट् किसी भी सेंटर पर रीडिंग कर सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स की स्टडी को आसान बनाने के लिए रीडिंग रूम को क्लाउड बेस्ड कर दिया है। कोई स्टूडेंट यदि चैप्टर से दूर घर पर हो या किसी परेशानी की वजह से न पहुंच पाए, तो अब किसी भी सेंटर में स्टडी कर सकता है। ऐसा सिस्टम डेवलप किया जा रहा है जिससे ऑनलाइन स्टूडेंट को यह जानकारी मिल जाए कि जिस चैप्टर में जाना चाहता है उस चैप्टर में सीट्स अवेलेबल हैं या नहीं।