18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसाराम चौराहा अब बाबूजी चौराहा

महापौर ने की मूर्ति लगवाने की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jun 13, 2018

indore

aasharam square are change to be babuji square

पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष कैलाश पाटीदार के नाम पर हुआ चौराहा
इंदौर.
कभी आसाराम बापू के नाम पर रहा खंडवा रोड का चौराहा अब भाजपा के किसान नेता और पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष कैलाश पाटीदार के नाम पर होगा। सोमवार को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर महापौर ने चौराहे पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान चौराहे का नाम बाबूजी के नाम पर किया। राऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा के नेता लंबे समय से मांग कर रहे थे। उनकी दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको स्मृति को स्थाई बनाने की बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने की थी।
रिंग रोड़ स्थित ये चौराहा पूर्व में संत आसाराम बापू चौराहे के नाम से प्रसिद्ध था। आसाराम बापू के यौन उत्पीडन्न के केस में फंसने के बाद से ही चौराहे का नाम बदलने की मांग उठती रही थी। उस समय कुछ लोगों ने चौराहे पर लगी पट्टी को भी पोत कर चौराहे का नाम बदलने की बात कही थी। इसके बाद इस चौराहे को पास में ही बने क्रिस्टल आईटी पार्क बिल्डिंग के कारण आईटी पार्क चौराहे के नाम से जनता बोलने लगी थी। भाजपा के कुछ नेताओं ने इस चौराहे का नाम किसान नेता के नाम पर करने की मांग की थी। सोमवार को उनकी तीसरी पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर राऊ भाजपा ने एक कार्यक्रम चौराहे पर आयोजित कर इस चौराहे का नाम पूर्व इंदौर प्रीमीयम को-ऑपरेटीव बैंक अध्यक्ष कैलाश पाटीदार (बाबूजी) के नाम पर करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में महापौर मालिनी गौड़, सहित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराति, भाजयुमो शहर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, एमआईसीसदस्य बलराम वर्मा सहित राऊ भाजपा के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान चौराहे पर बाबूजी की तस्वीर वाला फ्लेक्स लगाकर चौराहे का नामकरण किया गया। इस दौरान महापौर ने घोषणा की कि यहां पर जल्द ही बाबूजी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।