बयान में सामने आई संदिग्ध बातें, टीम करेगी क्लीयर
इंदौर। एनआइए के इनपुट के बाद पकड़े गए संदेही से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। उससे हुई बातचीत में कुछ संदिग्ध बातें सामने आई हैं। इनकी पड़ताल के लिए मुंबई एटीएस का एक दल यहां पर पहुंच रहा है। उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
आतंकी हमले से कनेक्शन मिलने के बाद एनआइए ने एटीएस को अलर्ट किया था। इसके बाद इंदौर पुलिस का दल सक्रिय हुआ और संदेही सरफराज को हिरासत में लिया। पुलिस ने कल सरफराज को हिरासत में लिया था, जिससे पूछताछ में पता चला कि वह हांगकांग में दुकान में काम करता है। वहां से वह 2018 से चंदन नगर इंदौर आ गया। वह अभी तो काम के लिए लिए ही विदेश आने-जाने की बात कह रहा है। पुलिस को उसके बयान में कुछ बातें संदिग्ध लग रही हैं। इस बारे में पुलिस ने एजेंसियों को सूचना दे दी है। इन एजेंसी के पास में इस बारे में कुछ पुख्ता जानकारी होने की बात कही जा रही है। आज दोपहर तक मुंबई एटीएस की टीमों के इंदौर पहुंचने की बात अधिकारी कह रहे हैं। उसके परिवार के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। उसके अनुसार उसका एक भाई भोपाल और दूसरा भाई कुवैत में रह रहा है। इसके अलावा पुलिस दूसरी। जानकारी भी निकाल रही हैं।
टीमें पहुंचने वाली है
अभी तक की पूछताछ में कुछ विशेष नहीं मिला है। आज इस मामले में संदिग्ध से पूछताछ के लिए एनआइए और मुंबई एटीएस की टीमें आ रही हैं। वह ही उससे पूछताछ करेंगी।
- हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर इंदौर