18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशामुक्ति व शाकाहार को लेकर बाबा जय गुरुदेव संगत ने निकाली जागरूकता रैली

चिमनबाग से निकली इस जन जागृति रैली में भक्त हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Apr 08, 2019

indore

नशामुक्ति व शाकाहार को लेकर बाबा जय गुरुदेव संगत ने निकाली जागरूकता रैली

इंदौर. बाबा बाबा जय गुरुदेव राजनीतिक संगत ने रविवार को सुबह चिमनबाग मैदान से मतदाता जागरूकता एवं नशामुक्त शाकाहारी अभियान की रैली निकाली। चिमनबाग से निकली इस जन जागृति रैली में भक्त शामिल हुए थे। भक्तों द्वारा सभी को शाकाहार अपनाने के साथ ही मतदाताओं से नशामुक्त प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। बाबा जय गुरुदेव राजनीतिक संगत झोन प्रभारी तरुण दीक्षित, जिला प्रभारी डॉ आनंद यादव व चंद्रशेखर सेठ ने बताया बाबा के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकान्त महाराज के आह्वान पर रविवार को मतदाता जागरूकता एवं नशामुक्त, शाकाहार प्रचार अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया।

रैली में सभी अनुयायियों ने अपने शरीर पर सफेद रंग के फ्लैक्स के चोंगे पहने थे। इन पर लिखा था वे शाकाहारी, सदाचारी होने पर गर्व महसूस करते हैं तथा देश के लोगों को मतदान करने की प्रेरणा देते हुए शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हैं। इन तख्तियों में लोकसभा चुनाव में मतदान करने एवं नशामुक्त प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी भक्त कर रहे थे। चिमनबाग स्काउंट ग्राउंड मैदान से प्रारंभ हुई जनजाग्रति रैली जेलरोड, खातीपुरा, रिवर साइड रोड, गुरुद्वारा चौराहा, राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, शिवाजी मार्केट से होते हुए पुन: चिमनबाग स्काउंड ग्राउंड पहुंची। जहां इस रैली का समापन हुआ।