इंदौर

B.Com के छात्र ने सुसाइड नोट में मां से कही भावुक करने वाली बात, उस महिला का नाम भी बताया

आत्महत्या से पहले निहाल ने सुसाइड नोट में लिखा- प्यारी मां मेरी कमी कभी महसूस मत करना…।

2 min read
B.Com के छात्र ने सुसाइड नोट में मां से कही भावुक करने वाली बात, उस महिला का नाम भी बताया

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमआइजी थाना इलाके में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने आत्महत्या करने के कारणों की बात लिखी है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए असप्ताल रवाना कर दिया है। साथ ही, सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शहर के एमआईजी थाना इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय बीकॉम के छात्र निहाल रंगारी ने आत्महत्या कर ली है। निहाल को पढ़ाई के साथ साथ पेंटिंग करने का भी खासा शौक था। आत्महत्या से पहले निहाल रंगारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने बरखा नामक एक महिला को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। निहाल ने सुसाइड नोट के जरिए महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


सुसाइड नोट में निहाल ने बताई आत्महत्या की वजह

शव के पास से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में निहाल ने लिखा है कि, मैंने बरखा पति संजू से 6 जुलाई को 300 उधार लिए थे, जिसके बदले में अबतक वो उससे 37 हजार रुपए वसूल कर चुकी है, बावजूद इसके रुपए देते रहने का दबाव बना रही है। मेरी ओर से आगे पैसे देने से इंकार करने पर महिला उसे झूठे केस में फंसाने तक की धमकी दे रही है। छात्र ने आगे लिखा कि, बरखा की धमकी से तंग आकर मैं ये कदम उठा रहा हूं। साथ ही, निहाल ने आगे अपनी मां और पिता से भी बड़ी भावुक बात कही है। निहाल ने लिखा- मेरी प्यारी मां मेरी कमी कभी महसूस मत करना..पापा सॉरी.. माफ करना मैंने बहुत परेशान करा तुम्हें…।


मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। साथ ही, सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, मृतक छात्र के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता ने आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Published on:
14 Aug 2023 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर