इंदौर. देश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुके मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन में पिछले करीब 11 साल से जारी विवाद खत्म हो गया है। संघ की सत्ता को लेकर कुलविंदर गिल और भूपेंद्र बंडी गुट के बीच चल रही लड़ाई आपसी समझौते के साथ खत्म हो गई है। दोनों गुटों ने मिलकर प्रदेश में खेल और खिलाडिय़ों के हित में फैसला लिया है। शनिवार को अप्सरा होटल में संगठन की चुनावी वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई।