13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

लॉक मोबाइल में मैसेज देख परिजन बिफरे, थाने पहुंच की कार्रवाई की मांग  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Apr 03, 2018

crime news

इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र के राम नगर में रहने वाली बीसीए की छात्रा ने रविवार रात घर में परिजनों की अनुपस्थिति में फांसी लगा ली। परिजन घर लौटे तो बेटी फंदे पर झूलती मिली। वे उसे उपचार के लिए कई निजी हॉस्पिटल ले गए थे। जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया था। अंतिम संस्कार के दौरान गुस्साये परिजनों ने थाने पहुंच हंगामा किया। उन्होंने बेटी के साथ कोई अनहोनी की आशंका जताई है।

पुलिस के मुताबिक अंकिता २० पिता हरिशंकर कोल निवासी रामनगर ने रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिवार शव एमवाय लेकर पहुंचा था। मर्ग कायम किया है। सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पीएम करवाया है। ममेरे भाई आशीष हेडाऊ ने बताया की रविवार रात को अंकिता के माता-पिता किसी परिचित के घर जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे। घर में उसकी दादी थी। वृध्द होने पर वे चल फिर नहीं सकती। इस दौरान अंकिता ने घर के पिछले कमरे में फांसी लगाई थी। परिजन घर पहुंचे तो वह फंदे पर झूलती मिली। उसे उपचार के लिए ले गए थे लेकिन बचा नहीं सके। मृतका बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह पढऩे में होशियार थी। घटना स्थल पर उसका लॉक मोबाइल परिजनों को मिला है। जिसमें बार-बार किसी जय नामक युवक के मैसेज स्क्रीन पर आते दिख रहे थे। हालांकि लॉक नहीं खुलने पर पूरी बात समझ नहीं आई। आशीष का आरोप है की संबंधित युवक की वजह से उनकी बहन की जान गई है। परिजनों की अनुपस्थिति में बहन के साथ कोई अनहोनी हुई है। वे बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम जा रहे थे। थाने में परिजनों ने जय नामक युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग रखी थी। आरोप है तब उन्हें व परिवार के एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने थाने में बैठा लिया था। इस पर परिजन बिफर गए और देर तक उनकी मौजूदा स्टाफ से बहस भी हुई।

मोबाइल जब्त

परिजनों की बात सुनते हुए पुलिस ने मृतका का मोबाइल जांच में शामिल किया है। जल्द पुलिस मोबाइल की तकनीकी जांच करवाएगी।