26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी सोने की तस्करी का नया तरीका, ब्यूटीशियन शारजाह से पावडर के रूप में सोना लैगिंग में छिपाकर लाई

368 ग्राम सोने के साथ दिल्ली की फ्रीलांस ब्यूटीशियन को शारजाह-इंदौर विमान से पकड़ा, चार महीने में जब्त हो चुका 3.41 किलो विदेशी सोना

less than 1 minute read
Google source verification
विदेशी सोने की तस्करी का नया तरीका, ब्यूटीशियन शारजाह से पावडर के रूप में सोना लैगिंग में छिपाकर लाई

विदेशी सोने की तस्करी का नया तरीका, ब्यूटीशियन शारजाह से पावडर के रूप में सोना लैगिंग में छिपाकर लाई

विदेश से सोना तस्करी नए नए तरीके से की जा रही है लेकिन सीमा शुल्क विभाग की इंंटेलीजेंस टीम से बच नहीं पाते है। इस बार दिल्ली की फ्रीलांस ब्यूटीशियन महिला सोने का पावडर बनाकर उस लैगिंग के कपड़े के अंदर चिपकाकर सीलकर ला रही थी लेकिन फिर भी पकड़ी गई। उसके पास से करीब 20.20 लाख का 368 ग्राम सोना बरामद हुआ।
विदेश से आने वाले विमान के यात्रियों की एयरपोर्ट पर बारिकी से जांच की जाती है। 5 मार्च को शारजाह से इंदौर आई फ्लाइट में सोना तस्करी की सूचना के आधार पर सीमा शुल्क आयुक्तालय की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआइयू) ने बारिकी से जांच की। शंका के आधार पर एक महिला यात्री की पहचान करने के बाद उसे रोक लिया। महिला दिल्ली की निवासी है और फ्रीलांस ब्यूटीशियन है। वह शारजाह से इंदौर की यात्रा कर रही थी। वह बड़ी चतुराई से सोना ला रही थी। सोने को पावडर के रूप में लैगिंग के कपड़े में छिड़का हुआ था, बाद में उसे कपड़े के अंदर चिपकाकर सील दिया था। यह लैगिंग में कपड़ों की परतों के बीच छिपाया हुआ था। पूछताछ में महिला का कहना था कि वह आर्थिक लाभ की लालच में इस तरह से सोना ला रही थी। उसके पास से विदेशी मूल के 368.5 ग्राम सोने की कुल बरामदगी की गई जिसका मूल्य करीब 20.20 लाख रुपए है। आगे जांच चल रही है।
कोई जिंस की पेंट तो कोई बाल पेन में छिपाकर लाया सोना
सीमा शुल्क विभाग की टीम एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले फ्लाइट की चैकिंग के दौरान चार महीने में 8 संदिग्धों को पकड़कर उनसे करीब 3.41 ग्राम विदेश मूल का 1.82 करोड़ कीमत का सोना जब्त कर चुकी है।