18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेघर लोगों को मिली छत और घर का सपना हुआ पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना के 30 हितग्राहियों को मिलेगा बड़ा बांगड़दा के नर्मदा और देवगुराडिय़ा के शिवालिक परिसर में फ्लैट का कब्जा-पत्र  

2 min read
Google source verification
बेघर लोगों को मिली छत और घर का सपना हुआ पूरा

बेघर लोगों को मिली छत और घर का सपना हुआ पूरा

इंदौर। बेघर लोगों का अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 30 हितग्राहियों को आज फ्लैट का कब्जा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए बड़ा बांगड़दा में स्थित नर्मदा परिसर में कार्यक्रम होगा। इसमें हितग्राहियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, क्योंकि भोपाल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बड़ा बांगड़दा के नर्मदा और देवगुराडिय़ा के शिवालिक परिसर में फ्लैट का कब्जा-पत्र हितग्राहियों को मिलेगा।

सबके पास आवास हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। इसके तहत बाजार से कम कीमत पर गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को योजना के तहत बनने वाली बहुमंजिला आवासीय इकाइयों में वन व टू बीचएचके फ्लैट उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के लिए आज कुशाभाऊ ठाकरे, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (मिंटो हॉल) भोपाल में दोपहर ३ बजे कार्यक्रम रखा गया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के १ लाख से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से हितलाभ राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न निकायों में भूमि पूजन, गृह प्रवेश के साथ ही पीएमएवाय के हितग्राहियों से बात भी करेंगे। इसके चलते इंदौर नगर निगम ने कार्यक्रम का आयोजन बड़ा बांगड़दा (गोम्मट गिरि के पास) स्थित नर्मदा परिसर में किया गया है। इसमें हितग्राहियों के साथ-साथ विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

शिवालिक वाले भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा का कहना है कि आज भोपाल में होने जा रहे कार्यक्रम का जहां नर्मदा परिसर में लाइव प्रसारण होगा, वहीं योजना के पात्र हितग्राहियों को आवंटित फ्लैट का कब्जा पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में देवगुराडिय़ा स्थित शिवालिक परिसर में बन रही आवासीय इकाई में फ्लैट लेने वाले हितग्राही भी शामिल होंगे, क्योंकि इन्हें भी कब्जा पत्र का वितरण किया जाएगा। दोनों परिसर के मिलाकर 30 हितग्राहियों को कब्जा-पत्र दिया जाएगा।