19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 लाख का सोना लेकर भागा बंगाली कारीगर

- सराफा में एक और वारदात

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Feb 12, 2023

chori news

chori news

इंदौर। सराफा में बंगाली कारीगर ने फिर एक वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी इस बार एक व्यापारी का करीब 25 लाख रुपए की कीमत का 450 ग्राम सोना लेकर भाग गया है। व्यापारी ने यह सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
किशनलाल तिवारी पिता खेमराज तिवारी (65) निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर शुभांकर गहरोई के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। टीआइ सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी शुभांकर एक बंगाली कारीगर है। वह यहां पर ही किराए से रहता है। इसी के चलते व्यापारी को उस पर भरोसा भी था। वह उसे सोना देकर जेवर बनवाते थे। काफी समय से वह सोना लेकर जेवर दे रहा था। दिसंबर में भी व्यापारी ने उसे करीब 450 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। वह कुछ समय तक बहाना बनाता रहा फिर गायब हो गया। व्यापारी ने उसे तलाश करने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला तो पुलिस को उसकी शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।
चांदी लेकर भी भागा आरोपी
सराफा में एक और मामला सामने आया है। यहां पर आरोपी लाखों रुपए की चांदी लेकर भाग गया है। हिम्मतलाल छाजेड़ निवासी एयरपोर्ट रोड ने इंद्रकुमार वर्मा, राजकुमार और आकाश को करीब 57 किलो चांदी दी थी। ये आरोपी कुछ दिन पहले अपनी दुकान बंद करके चले गए हैं। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह कई और व्यापारियों से चांदी लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
सराफा में बड़़ी संख्या में बंगाली कारीगर जेवर बनाने का काम करते हैं। इससे पहले भी कई बार वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें व्यापारी का सोना लेकर कारीगर भाग चुके हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने सभी बंगाली कारीगरों का रिकॉर्ड बनाया था। वह कहां रहता है, किस के यहां पर काम कर रहा है। उनके ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी भी पुलिस ने ली थी। इसके अलावा मालिक के पास में भी सारी जानकारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद कुछ दिन तक वारदात रुकी थी। एक बार फिर से वारदात हो गई है।