22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगों में उतर आए विघ्नहर्ता के मोहक रूप

गणेश एेसे देव हैं जो हमेशा से कलाकारों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Ganesh Chaturthi,Ganesh Chaturthi in India,bhagwan ganesh pics

इंदौर . गणेश एेसे देव हैं जो हमेशा से कलाकारों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। उन्हें विभिन्न रूपों में रचना सभी को भाता है और यही वजह है कि गणेश उत्सव के मौके पर आर्ट एन हार्ट गैलरी ने गणेश आर्ट फेस्ट का आयोजन किया है। बुधवार से शुरू हुई इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में ३० कलाकारों की १०० से ज्यादा पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं।

एग्जीबिशन में कुछ कलाकारों ने जहां गणपति को पारंपरिक रूप में दिखाया है तो कुछ ने एक्सपेरिमेंट करते हुए गणपति की कुछ अलग छवियां रची हैं। अर्चना दांडगे ने तीन पेंटिंग्स में मिक्स मीडियम का इस्तेमाल किया है। उन्होंने नारियल की जटा और रंगों से गणपति के तीन रूप बनाए हैं जो काफी आकर्षक हैं। अमिता पांचाल ने एक पेंटिंग में गणेशजी को मृदंग बजाते हुए और दूसरी में गणेश जी को कई तरह के अलग-अलग साजों के साथ दिखाया है। नीले और सफेद रंगों की ये पेंटिंग भी सुंदर है।

तबला बजाते, बादलों से झांकते गजानन
एग्जीबिशन में बारह बरस की बाल चित्रकार रिदम शुक्ला की भी चार पेंटिंग्स मौजूद हैं। इनमें एक नीले रंग में है जो दर्शकों को बरबस आकर्षित कर रही है। इसमें गणपित तबला बजा रहे हैं। रिदम ने एक और पेंटिंग में पीले और लाल रंग में भी गणेशजी को तानपूरे के साथ दिखाया है। युवा चित्रकार मृत्युंजय पुन्यासी की एक बड़े आकार की पेंटिंग भी है जिसमें गणेश जी को सफेद बादलों में से झांकते हुए दिखाया गया है। इस पेंटिंग में मृत्युंजय ने सफेद रंग में टैक्सचर दिया है।

सोनल तिवारी ने गणपति को शिव- पार्वती के साथ दिखाया है तो माधुरी गोले ने बाल गणेश को पार्वती की गोद में दिखाया है। निवेदिता शुक्ला ने मोर पंखों के साथ गणपित बनाए हैं। ऋतिका चतुर्वेदी ने गणेशजी को ज्योमेट्रिकल फॉर्म में बनाया है और उनका रंग संयोजन भी उम्दा है। प्रदीप कनिक ने अपनी जानी-पहचानी शैली से अलग हट कर दो पेंटिंग्स बनाई हैं।