
बड़ा खुलासा : इस शख्स ने रची भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के वकील से पांच करोड़ वसूलने की साजिश
इंदौर. भय्यू महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी के वकील से पांच करोड़ रुपए की मांग कर धमकाने के मामले में पुलिस ने भय्यू महाराज के ड्राइवर सहित तीन लोगों को पकड़ा है। ड्राइवर ने पूरी साजिश रची। ड्राइवर ने विनायक पर भी दो करोड़ रुपए नहीं देने का आरोप लगाया है।
टीआइ एमआइजी तहजीब काजी ने बताया, ओल्ड पलासिया निवासी वकील निवेश बडज़ात्या को फोन पर पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर गोली मार देने व परिवार का अपहरण कर लेने की धमकी को लेकर गंभीरता से जांच की। मामले का खुलासा करते हुए कैलाश पाटिल निवासी स्कीम 78, अनुराग रोजिया (28) निवासी स्कीम 54 और सुमित चौधरी (26) निवासी स्कीम 54 को गिरफ्तार किया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मोबाइल फोन की जानकारी निकाली तो वह ग्वालियर के नाम व पते पर निकला। वहां टीम पहुंची तो जानकारी फर्जी निकली। इसके बाद कॉल की टॉवर लोकेशन निकालने पर विजय नगर की निकली। सिम लेने के लिए जो आधार कार्ड दिया गया था, उसके फोटो के आधार पर तलाश शुरू की तो पता चला कि यह व्यक्ति विजय नगर स्थित होटल की बेकरी में कुक है। उसे पकड़ा तो मामला सामने आ गया। आधार कार्ड में फोटो तो उसका था, लेकिन नाम व पता अलग।
सुमित से पूछताछ के बाद कैलाश व अनुराग को पकड़ा गया। कैलाश, भय्यू महाराज का ड्राइवर था। उसने साजिश रची। कैलाश के मुताबिक उसके पास भय्यू महाराज के २५ लाख रुपए थे। कुछ दिन पहले विनायक रुपए ले गया। उसने कहा कि सभी से रुपए इक_े कर रहा हूं। बाद में तुम्हें दो करोड़ रुपए दूंगा, तुम मुंह बंद रखना और फिर वह फरार हो गया। कैलाश को लगा कि पूरा पैसा विनायक ले गया, अब उसे कुछ नहीं मिलेगा। भय्यू महाराज के खास लोगो में विनायक, मनप्रीत भाटिया व निवेश बडज़ात्या थे। विनायक के गायब होने पर भय्यू महाराज के लिए जमीन के सौदे करने वाले निवेश से रुपए ऐंठने की योजना बनाई। कैलाश को लगा कि धमकी भरे फोन करने पर निवेश डर जाएगा और रुपए दे देगा। उन्हें नहीं पता था कि वह मामले की शिकायत कर देगा।
रुपए के लिए साजिश में हुए शामिल
कैलाश ने अपनी साजिश अनुराग को बताई। अनुराग पहले कैफे चलाता था, जो बंद हो गया। ऐसे में रुपए की जरूरत के चलते वह साजिश में शामिल हो गया। उसने सुमित को कैलाश से मिलवाया। सुमित ग्वालियर का रहने वाला है। उसके दस्तावेज में हेर फेर कर सिम ली गई। इससे अनुराग फोन करता था। तीनों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।
Published on:
14 Dec 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
