29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भय्यू महाराज ने इस वजह से की आत्महत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

भय्यू महाराज ने इस वजह से की आत्महत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification
bhaiyu maharaj

भय्यू महाराज ने इस वजह से की आत्महत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर. संत भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है और इसके पीछे एक बड़ा कारण सामने आ रहा है। भय्यू महाराज समाजसेवा, राजनीति और फिल्म जगत जैसे क्षेत्रों से जुड़े थे और पिछले कुछ सालों में तेजी से उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी। इन सबके बीच लगातार कुछ विवाद होते गए और इनकी वजह से वे डिप्रेशन में चले गए। आइए नजर डालते हैं हाल ही में हुए उनसे जुड़े कुछ विवादों पर।

पहला विवाद
भय्यू महाराज की पहली पत्नी का नाम माधवी है जिनका निधन हो चुका है। इसके बाद भय्यू महाराज ने कुछ समय पूर्व डॉक्टर आयुषी से शादी की थी। आयुषी से शादी करने के बाद लोगों के मन में भय्यू महाराज के लिए विचार बदल गए और उनके आश्रम में भीड़ भी कम होने लगी थी। इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बहुत सी बातें कही गई और उन्हें लोगों ने संत मानने तक से इनकार कर दिया। दूसरी शादी के बाद से ही भय्यू महाराज के घर में भी पारिवारिक कलह बढऩे लगी थी और इसके कारण वे डिप्रेशन में चले गए थे। बताया जा रहा है कि इसी पारिवारिक कलह की वजह से उन्होंने आत्महत्या की है।

दूसरा विवाद
हाल ही में भय्यू महाराज को एक और विवाद का सामना करना पड़ा था। मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें कुछ दिन पहले राज्यमंत्री का दर्जा दिया था जिसका भारी विरोध हुआ। इसके बाद भय्यू महाराज ने यह पद लेने से इनकार कर दिया था। इस मामले में भी उनकी काफी किरकिरी हुई थी और वे परेशान चल रहे थे। उन्होंने इस मामले में सफाई भी दी थी।

तीसरा विवाद
मल्लिका राजूपत नाम की एक्ट्रेस ने भय्यू महाराज पर मोहजाल में फंसाकर रखने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि महाराज उन्हें बार बार फोन लगाते हैं और परेशान करते हैं।

कौन हैं भय्यू महाराज
भय्यू महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख है और उनका जन्म 1968 में हुआ था। वे शुजालपुर के जमींदार परिवार में पैदा हुए। कभी कपड़ों के एक ब्रांड के लिए मॉडल रह चुके भय्यू महाराज का देश के नामी राजनेताओं से सीधा संपर्क है। इसके अलावा वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते हैं। सद्गुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट के वर्तमान में वे संचालक हैं।

उनका मुख्य आश्रम इंदौर के बापट चौराहे पर है। मर्सडीज जैसी महंगी गाडिय़ों में चलने वाले भय्यू महाराज रोलेक्स ब्रांड की घड़ी पहनते हैं और कुछ दिनों पहले ठाट-बाट के साथ दूसरी शादी करने वाले भय्यू महाराज सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुए थे।