13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भय्यू जी महाराज के ट्रस्ट के पास नहीं है पैसे

भय्यू जी महाराज के ट्रस्ट के पास नहीं है पैसे

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 24, 2018

नकदी संकट से जूझ रहे ट्रस्ट की १२० योजनाओं के संचालन के लिए तलाशेंगे राह

- सदगुरु पारमार्थिक ट्रस्ट बोर्ड की साधारण सभा शनिवार को

- कुहू के ट्रस्टी बनाने सहित कई विचार
इंदौर। सूर्योदय आश्रम सहित सदगुरु दत्त पारमार्थिक ट्रस्ट काफी समय से नकदी के संकट से जूझ रहा है। आश्रम और ट्रस्ट द्वारा संचालित लगभग १२० योजनाओं के संचालन के लिए शनिवार को होने वाली बैठक में राह तलाशी जाएगी। बैठक में भय्यु महाराज की पत्नी डॉ आयुषी शामिल नहीं होगी। वहीं कुहू को भी ट्रस्टी बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

शनिवार को सुखलिया स्थित सूर्योदय आश्रम पर सदगुरु दत्त पारमार्थिक ट्रस्ट की साधारण सभा आयोजित की जा रही है। जिसमें भय्यु महाराज के निधन के बाद उनकी पत्नी के ट्रस्टी बनाए जाने के प्रस्ताव को पास करने के साथ ही कुहू के लिए भी राह आसान करना है। कुहू के लिए किसी ट्रस्टी को जगह छोडऩा पड़ेगी या फिर उसे बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बहूमत के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे। साधारण सभा की बैठक में ११ सदस्यी ट्रस्ट बोर्ड के १० ट्रस्टी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में सचिव तुषार पाटिल, दिलीप देशमुख, विनायक दुधाले, प्रदीप पाटिल, अनिल पाटिल, भारत भूषण क्षीरसागर, प्रशांत देशमुख, रवि भुसड़े, गजराज कुमार, संभाजी देशमुख के नाम शामिल है। दिलीप माधवराव भांडवलकर ने ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर डॉ आयुषी को बनाने के लिए ट्रस्ट के सचिव द्वारा पब्लिक ट्रस्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है। अभी इस पर अंतिम मोहर भी लगना बाकी है। जो साधारण सभा होगी उसमें भी अनुमोदन करना होगा। सभा में कुहू को भी ट्रस्टी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। कुहू २२ सितंबर को बालिग होने के बाद ही ट्रस्टी बन सकती है। भय्यु महाराज की समाधि और सुजालपुर में उनके खेत में बनाए जाने वाले स्मारक की रूपरेखा सहित १२० योजनाओं के संचालन को लेकर भी चर्चा होगी। ट्रस्ट के पास फिलहाल लगभग डेढ़ लाख रुपए ही नकदी है। जबकि योजनाओं में लाखों रुपए खर्च होना है। फंड किस तरह से जुटाया जाएगा इस पर भी चर्चा होगी।
ट्रस्ट के पास फंड की कमी

सूर्योदय आश्रम पर ट्रस्ट की साधारण सभा बुलाई गई है। इसमें भय्यु महाराज द्वारा संचालित योजनाओं के संचालन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। ट्रस्ट के पास फिलहाल डेढ़ लाख रुपए ही नगदी है जबकि योजनाओं पर लाखों रुपए खर्च होना है। ट्रस्टी बनाए जाने की प्रक्रिया बाकी होने से डॉ आयुषी शामिल नहीं होगी। कुहू को भी ट्रस्टी बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। कई प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
तुषार पाटिल , सचिव, सदगुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट