
वाह रे इंदौर पुलिस, भागवत कथा के दौरान चोरी हुई बाइक, 21 दिन बाद दर्ज हुआ केस
इंदौर. पंडित प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा के दौरान बाइक चोरी हुई, पुलिस ने 21 दिन बाद केस दर्ज किया। वाहन चोरी होने के बाद रिकॉर्ड खराब होने से पुलिस इसी तरह की टालमटोल करती है। रिकॉर्ड से साफ है कि इस साल 11 महीने में कुल 2856 वाहन चोरी हुए जिसमें से करीब 44 प्रतिशत ही बरामद हो गए। इससे साफ है कि शहर में हर दिन 9 वाहन चोरी हो रहे है।
शहर में अलग अलग थानोंं मेें कल नौ वाहन चोरी के केस दर्ज हुए है। एक केस मल्हारगंज पुलिस ने प्रकाश बनजारे निवासी खंडवा की शिकायत पर दर्ज किया। फरियादी 24 नवंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा सुनने के लिए दलालबाग आया था। दोपहर के समय उसकी बाइक चोरी हो गई लेकिन पुलिस ने तत्काल केस दर्ज नहीं किया। 21 दिन बाद एफआइआर दर्ज हुई है। टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक, फरियादी गाडी चोरी की सूचना देने के बाद कहीं चला गया था जिसके कारण एफआइआर में देरी हुई। हालांकि इस कथा के दौरान करीब 5 वाहन चोरी हुए, लेकिन बर, बामदगी नहीं हो पाई है।
मल्हारगंज के साथ ही लसूडिय़ा के गुलाबबाग से अमित, बाणगंगा के मरीमाता चौराहे के पास से नौशाद, भंवरकुआं से सविता की बाइक, सराफा के गोपाल मंदिर के पास से राहुल की बाइक, द्वारकापुरी से महेंद्र पंजाबी और हातोद से नितिन की बाइक चोरी हुई। एक बाइक विजयनगर इलाके से भी चोरी हुई है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा के मुताबिक, वाहन चोरी के मामले में पुलिस के प्रयास जारी है जिसका परिणाम है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कम वाहन चोरी हुए है और वाहन बरामदगी का प्रतिशत भी बढ़ा है। जहां वाहन चोरी होते थे वहां विशेष निगरानी की जा रही है।
वर्ष वाहन चोरी बरामदी प्रतिशत
2020 2212 29.41
2021 3317 41.05
2022 2856 43.85
Published on:
17 Dec 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
