Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की कीमत वाला पक्षी जो खाता है काजू-बादाम और मौसमी फल

विंटर विजिटरी माइग्रेटरी बर्ड में इस वर्ष शहर में बहुत से प्रजाति के पक्षी पहुंचे हैं। ठंड के दिनों में आने वाले 25 प्रजाति के विदेश पक्षी शहर के विभिन्न तलाबों के आसपास नजर आ रहे हैं। इनमें लाखों की कीमत वाला एक पक्षी भी मौजूद है जो काजू-बादाम और मौसमी फल खाता है।

2 min read
Google source verification
National Bird Day

National Bird Day : विंटर विजिटरी माइग्रेटरी बर्ड में इस वर्ष शहर(National Bird Day) में सरपट्टी राजहंस (बारहेडड ग्रीज) देखा जा रहा है। यह हिमालय की चोटियों को पार कर मप्र पहुंचता है। इसकी ऊंचाई डेढ़ फीट और वजन 7-8 किलो तक होता है। यह सैंकड़ों फीट ऊंचाई तक उड़ान भरकर पहाड़ों की चोटियों को पार करता है। इसके साथ ही शहर में सबसे छोटी लगभग 2.5 इंच की फिचैस बर्ड उपलब्ध है, वहीं दो फुट का मकाऊ तोता है जो साउथ अफ्रीका का रहवासी है।

ये भी पढें - बड़ी खबर : बीजेपी नेता ने की खुदखुशी, लायसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली

लाखों की कीमत वाला पक्षी

शहर में दो फुट का मकाऊ तोता है जो साउथ अफ्रीका का रहवासी है। मकाऊ की कीमत 7 लाख रुपए है, जो सिर्फ ड्रायफूट्स और मौसमी फल खाता है।लोगों के बीच मकाऊ काफी लोकप्रिय है। इन दिनों शहर में इनकी मौजूदगी लोगों को इनकी ओर आकर्षित करती है। ऐसे 32 प्रजाति के पक्षी शहर में मौजूद हैं। ठंड के दिनों में आने वाले 25 प्रजाति के विदेश पक्षी(National Bird Day) शहर के विभिन्न तलाबों के आसपास नजर आ रहे हैं। बर्ड्स एक्सर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से शहर में आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में कमी आई है।

जलीय प्रवासी पक्षी भी आए: शहर में 150 से 500 के समूह में जलीय प्रवासी पक्षी भी शहर पहुंचे हैं। ग्रेहार्न की कई प्रजातियां(National Bird Day) व वॉल्चर्स (बाज) की कई प्रजातियां शहर में ठंड के दिनों में आमतौर पर देखी जाती है। विदेशी पक्षियों में खासकर साउथ अफ्रीका के पक्षियों का शहर में सर्वाइव करने का मुख्य कारण वातावरण में समानता है।

इन देशों के पक्षी शहर में(National Bird Day)

-अमेरिका
-ऑस्ट्रेलिया
-साउथ अफ्रीका
-न्यूजीलैंड

पक्षियों के फूड: कंगनी सीड, सामान्य फल, मौसमी फल, फ्रूट पल्प, सनफ्लावर बीज

शहर में मौजूद कुछ विदेशी प्रजाति : फिचैंस बर्ड, टॉरेको, ग्रे अफ्रीकन, ट्राय कलर मुनिया, जिबरा फिचैस

इन प्रजातियों के पक्षी पहुंचे शहर : स्पॉट बिल, कॉमन कूट, यूरेशियन कूट, लॉर्ज कार्मोरन, सिल्वर बिल, वेग टेल, लॉर्क, गर्गेनी, पोचार्ड, ग्रे हैरान, स्नाइप