14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में ‘स्पेशल 18’

हर विधानसभा में बनाई संचालन समिति, महाअभियान के बाद चुनाव तक रहेगी अस्तित्व में

2 min read
Google source verification
भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18'

भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18',भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18',भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18'

इंदौर। भाजपा अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रही है। प्रदेश स्तर पर भले ही भारी उठापटक चल रही है, लेकिन जमीनी तौर पर खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। हर विधानसभा में 'स्पेशल 180' की टीम बना दी गई है जिनका काम महासंपर्क अभियान से शुरू होगा जो चुनाव तक चलेगा। इस टोली में सभी प्रमुखों को लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा महासंपर्क अभियान चलाने जा रही है जो 30 मई से शुरू होकर एक माह चलेगा। इसको लेकर पार्टी खासी सक्रिय है। नगर की कार्यसमिति के बाद मंडल स्तर की जम्बो बैठकें हो गई हैं। उसके बाद नगर व जिला इकाई के साथ अभियान के प्रदेश टोली सदस्य व स्थानीय प्रमुख की बैठक हो गई जिसमें सांसद, विधायक व पूर्व विधायक भी मौजूद थे।

इसके साथ संगठन के निर्देश पर अब हर विधानसभा में 'स्पेशल 180' (प्रमुख नेताओं की टोली) बनाई गई है। विधायक, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष के साथ क्षेत्र में रहने वाले नगर से प्रदेश पदाधिकारी, कुछ वरिष्ठ नेता और एमआइसी सदस्यों को लिया गया है। एक तरह से ये विधानसभा की कोर कमेटी हो गई है जो कि महाअभियान के संचालन करेगी।

इसका काम यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। टीम का अस्तित्व विधानसभा के चुनाव तक रहेगा जिसके संचालन की जिम्मेदारी भी उसकी होगी। एक तरह से पार्टी ने विधानसभा स्तर पर एक मजबूत टीम तैयार कर दी है जिसके कंधे पर आगे की सारी गतिविधियां रहेंगी। गौरतलब है कि इस टोली में पार्षदों को नहीं लिया गया।

सम्मेलन में भोजन पर विचार
गौरतलब है कि हर विधानसभा में बड़े-बड़े सम्मेलन करने का फैसला किया गया है। इसमें लाभार्थी सम्मेलन के लिए सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी की मंशा है कि 5-5 हजार लोगों के सम्मेलन हो। उसमें भोजन रखे जाने की बात भी सामने आई। कुछ विधायक आनाकानी कर रहे हैं, लेकिन पार्टी नेताओं की मंशा है कि भोजन रखा जाए। कार्यक्रम में आने वाले को भूखे नहीं भेजा जाना चाहिए। इसी प्रकार पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठों का सभी सम्मेलन होगा। विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं का भी एक सम्मेलन किया जाना है जिनके सम्मान में भोजन रखा जाएगा।

9 दिन विधायक, एक दिन सांसद
नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे और प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान ने कल सभी विधानसभा के स्पेशल 18 की बैठकें बुलाई थी। बैठक में तय किया गया कि कौन-कौन क्या-क्या करेगा। घर-घर संपर्क अभियान में विधायकों को अपने क्षेत्र के सभी वार्डों में घूमना है। 9 दिन संपर्क करना है। सांसद को भी हर विधानसभा में एक दिन देना होगा।