वाहन चालकों ने भी कानून का मखौल उड़ाया
यात्रा में शामिल दो पहिया वाहन चालकों ने भी कानून का जमकर मखौल उड़ाया। वे बिना हेलमेट पहने यात्रा में शामिल हुए। यह सब देखते हुए भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही, बल्कि यात्रा को निकालने में मदद करती रही। गैंगस्टर ने शिवाजी जयंती पर शौर्य यात्रा के पहले बेखौफ होकर शहरभर में अपने फोटो के साथ बैनर व होर्डिंग्स भी लगवा दिए थे। पुलिस यह देखकर भी चुप रही।
( जाम में फंसी एंबुलेंस को भी नहीं दिया निकलने का मौका)
बीआरटीएस पर जाम
परदेशीपुरा स्थित कनकेश्वरी मैदान से शुरू हुई यात्रा कई चौराहों से होते हुए बीआरटीएस स्थित शिवाटी वाटिका पर समाप्त हुई। यात्रा से पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल, जंजीरवाला चौराहा, पलासिया व गीता भवन चौराहे पर लंबा जाम लग गया। यात्रा में करीब 500 बाइक शामिल हुईं। एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे।
आपराधिक रिकॉर्ड है
युवराज परदेशीपुरा इलाके का कुख्यात गैंगस्टर है। उस पर कई केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने भी उसे हिरासत में लिया था और पूछताछ कर छोड़ दिया था। अपने राजनीतिक रसूख के चलते वह पुलिस को ठेंगा दिखाते रहा है। इस यात्रा ने भी पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल दी है।
वीडियोग्राफी देखेंगे
नियमानुसार यात्रा की अनुमति दी थी। शर्तो के उल्लंघन की जानकारी नहीं है। यात्रा की वीडियोग्राफी करवाई गई होगी। उसे देखने पर लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
संतोष टैगोर , एसडीएम
कोई शिकायत नहीं आई
एसडीएम से अनुमति जारी हुई थी। यात्रा हमारे थाना क्षेत्र से शुरू हुई, इसलिए हमसे भी अभिमत लिया था। यात्रा को लेकर अभी कोई शिकायत नहीं आई है।
सुधीर दास, टीआई परदेशीपुरा