
भाजपा संगठन मंत्री बोले - मोदीजी को लेकर कोई एक शब्द नहीं बोलेगा, नहीं तो मुश्किल में आ जाओगे
इंदौर. भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) की करतूत पर पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) द्वारा नाराजगी जताने के बाद स्थानीय नेताओं ने चुप्पी साध ली है। मोदी के मास्टर स्ट्रोक का असर मंगलवार को पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक में भी दिखा। कई पदाधिकारियों के नहीं आए से वहां रखी दर्जनों कुर्सियां समेटना पड़ी। बैठक के दौरान एक अजीब घटना हुई। संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, चारों विधायक, नगर अध्यक्ष, प्रदेश के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित अन्य लोग साथ बैठे थे। इस बीच चावड़ा उठे और मंच पर लगे सोफे के पीछे गए।
उन्होंने इशारे से सभी को बुलाया। इसके बाद सभी गोला बनाकर खड़े हो गए। चावड़ा ने सभी से कहा कि मोदीजी को लेकर कोई भी एक शब्द नहीं कहेगा। बाहर मीडिया है। इसलिए उनसे आकाश और कैलाश विजयवर्गीय के मुद्दे पर कोई बात नहीं करना है। राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है कोई भी बयान आपको मुश्किल में डाल सकता है। इसके बाद सभी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली।
बैठक से मीडिया को किया बाहर
पहले तो मीडिया को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया गया, लेकिन जब प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर नेताओं की राय पूछी जाने लगी तो मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया गया।
जिले में 2.51 लाख नए सदस्य बनाएंगे
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नहीं आने पर उपाध्यक्ष और इंदौर संभाग के प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने अध्यक्षता की। उन्होंने सभी को लक्ष्य दिया, 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के तहत जिले में 2.51 लाख नए सदस्य बनाना है।
सभी बचते रहे सवालों से, साधी चुप्पी
मैं सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आया हूं। इसके अलावा किसी भी विषय पर कोई बात नहीं करूंगा।
रामेश्वर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष
मोदी जी ने क्या कहा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है और न मैं कुछ बोल सकता हूं। आप सदस्यता अभियान के बारे में पूछ सकते हैं।
गोपी नेमा, नगर अध्यक्ष
मैं अपने दफ्तर में थीं, वहीं से सीधे यहां आ रही हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने क्या बोला है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मालिनी गौड़, विधायक
आकाश विजयवर्गीय को लेकर हुई घटना पर मैं कुछ नहीं बोल सकता। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए बोलना उचित नहीं।
रमेश मेंदोला, विधायक
नो कमेंट... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हमारे नेता हैं। इसके अलावा मैं कुछ नहीं कहूंगा।
सुदर्शन गुप्ता, विधायक
इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है। पार्टी के शीर्ष नेताओं को लेकर हमारा बयान देना उचित नहीं है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगी।
उषा ठाकुर, विधायक
मप्र के इतिहास में शायद ही कोई विधायक ऐसे मामले में जेल में रहा होगा। मेरा सोचना है घटना हो चुकी है। अब हमें गड़े मुर्दे नहीं उखाडऩा चाहिए। मोदी जी ने जो संकेत दिया है वह सभी नेताओं के लिए है।
जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष
मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह प्रतिक्रिया सिर्फ आकाश विजयवर्गीय को लेकर हुए विवाद को लेकर दी है। बड़े नेता कार्यकर्ताओं को अनुशासित रखने के लिए इस तरह की लकीर खींचते हैं। हर घटना से सबक लेना चाहिए आकाश ने भी लिया है और निगम अफसरों को भी लेना चाहिए।
राजेश अग्रवाल, सुमित्रा महाजन के प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं के बच्चों द्वारा लगातार की जा रही घटनाओं को लेकर जो टिप्पणी की है वह सही है। पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। उनकी इस सख्ती से स्थिति सुधरेगी। मोदी जी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है पार्टी की रीति नीति के खिलाफ जाकर कानून हाथ में लेना गलत है।
सत्यनारायण सत्तन, वरिष्ठ भाजपा नेता
Updated on:
03 Jul 2019 03:18 pm
Published on:
03 Jul 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
