
इंदौर .प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को शहर में थे। प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने प्रदेश के आगामी उपचुनाव, मंडियों में हो रही टैक्स चोरी, अफसरों की मनमर्जी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए कोर्यों से प्रदेश की जनता खुश है, आने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत यह साबित कर देगी। खंडवा लोकसभा सीट के टिकट को लेकर चल रही खींचतान पर वे बोले- पार्टी में संगठन सर्वोपरि है और जो उम्मीदवार होगा उसके साथ सब मिलकर चुनाव जीतेंगे। पटेल ने प्रदेश की मंडियों में टैक्स चोरी से जुड़े सवाल पर कहा, इसके लिए हम सख्त कानून बना रहे हैं। किसानों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसलिए इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे लगाने सहित मंडियों की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाने पर काम हो रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का बचाव करते हुए वे बोले- कोरोना के चलते वैश्विक महंगाई बढ़ी है।
Published on:
02 Oct 2021 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
