15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अस्पताल पहुंच दी श्रद्धांजलि।

2 min read
Google source verification
भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

इंदौर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) (56) का रविवार को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। उन्होंने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन की खबर से भाजपा समेत शहर में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा-कांग्रेस समेत सभी वर्ग के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया। जैन समाज के क्षमावाणी पर्व के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को शर्मा के निधन की जानकारी दी। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के बाद सीधे सीएम ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शर्मा को भाजपा ने गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। गुजरात से लौटने के बाद रविवार को सीने में दर्द की शिकायत होने पर वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनका निधन हुआ।

गुजरात दौरे से लौटे थे उमेश शर्मा
मालूम हो कि अभी हाल ही में पार्टी ने उमेश शर्मा (Umesh Sharma) को गुजरात की जिम्मेदारी दी थी। वे बीते दिनों उमेश शर्मा गुजरात दौरे पर गये थे। पार्टी प्रचार के बाद वह वापस मध्य प्रदेश लौटे थे। इस बीच रविवार की सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शोक जताया है। शिवराजसिंह चौहान को उमेश शर्मा के निधन की खबर तब मिली, जब वे इंदौर में जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उमेश शर्मा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। उनका आकस्मिक निधन पीड़ादायक है।

अस्पताल के बाहर लगी भीड़
प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) के निधन से इंदौर के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उमेश शर्मा के निधन की जानकारी लगते ही लोगाें की अस्पताल में भीड़ जुट गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी अस्पताल पहुंचकर भाजपा प्रवक्ता शर्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की।