5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगा ध्वज लेकर शहर में घूमेंगे भाजपाई

9 अगस्त को इंदौर में : शहरभर में घूमेगी यात्रा, हर क्षेत्र में विधायक को सौंपी जिम्मेदारी, वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल, विधायक के नेतृत्व में होगा आयोजन, पार्षदों व वार्ड संयोजकों से होगी बात  

2 min read
Google source verification
तिरंगा ध्वज लेकर शहर में घूमेंगे भाजपाई

तिरंगा ध्वज लेकर शहर में घूमेंगे भाजपाई

इंदौर। नगर निगम चुनाव की खुमारी उतरने के बाद भाजपा एक बार फिर काम पर जुट गई है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी तारतम्य में 9 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे शहर में घूमेगी। हर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में यात्रा निकलेगी, जिसमें प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

महापौर और 85 वार्डों में हुए चुनाव में एकतरफा जीत के बाद भाजपा संगठन के नेता सुस्ता रहे थे, जिसे अब राष्ट्रीय नेतृत्व ने जगा दिया है। 9 से 15 अगस्त के बीच घर-घर तिरंगा अभियान चलाने के निर्देश आ गए हैं। इसको लेकर नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मंगलवार दोपहर 3 बजे दीनदयाल भवन में मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी, जिसमें महामंत्री सविता अखंड, संदीप दुबे और सुधीर कोल्हे भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने अभियान की जानकारी देने के साथ में अच्छे से अभियान चलाने के लिए जमीनी तौर पर मेहनत करने की बात कही।
योजना के हिसाब से 9 अगस्त को इंदौर में तिरंगा यात्रा निकलेगी। बाइक पर सवार होकर भाजपाई रैली के रूप में चलेंगे। विधानसभावार यात्रा निकाली जाएगी। जिस क्षेत्र में निकलेगी, वहां के विधायक उसका नेतृत्व करेंगे। इसके लिए बाइक की भीड़ भी उन्हें ही जुटाना है। यात्रा प्रभावी रहे, इसका खासतौर पर ध्यान रखा जाना है, क्योंकि उसकी रिपोर्टिंग सीधे दिल्ली तक होगी। कुछ प्रमुख नेता पूरी रैली में शामिल रहेंगे। ये भी संभावना है कि प्रदेश से भी कोई बड़ा पदाधिकारी आ सकता है। हालांकि रैली का रूट अभी तय नहीं किया गया है। उसकी जिम्मेदारी विधानसभा स्तर पर दी जा रही है। यात्रा पहले कौन-सी विधानसभा से निकलकर कहां जाएगी, ये रूट जरूर नगर भाजपा सबके साथ बैठकर तय करेगी।

हर मोहल्ले में 50 ध्वज
तिरंगा अभियान भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर होगा। इसको लेकर पार्टी पूरी ताकत झोंकेगी। योजना के हिसाब से प्रत्येक मोहल्ले में कम से कम 50 तिरंगे ध्वज लगाए जाने हैं। इंदौर नगर भाजपा के पास करीब 70 हजार ध्वज आएंगे। संख्या के हिसाब से ये मंडलों में वितरित किए जाएंगे। तिरंगा लगाने का अभियान 13 व 14 अगस्त को चलाया जाएगा।

प्रभातफेरी भी निकालेंगे
9 अगस्त को बाइक रैली निकाले जाने के बाद 12 अगस्त को वार्ड स्तर पर प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी। इसके लिए नए पार्षदों को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि वे पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम करें। प्रभातफेरी में ढोल-ढमाकों के साथ भजन मंडलियां व बैंड भी शामिल किया जा सकता है।