19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स होस्टलों पर भाजयुमो का फोकस.. फिल्म दिखाने के लिए संपर्क कर रहे कार्यकर्ता

जागरूक करने के लिए फ्री में दिखाएंगे द केरल स्टोरी, कोचिंग क्लासों के संचालकों से भी किया जा रहा संपर्क  

2 min read
Google source verification
गर्ल्स होस्टलों पर भाजयुमो का फोकस.. फिल्म दिखाने के लिए संपर्क कर रहे कार्यकर्ता

गर्ल्स होस्टलों पर भाजयुमो का फोकस.. फिल्म दिखाने के लिए संपर्क कर रहे कार्यकर्ता

इंदौर। द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर पूरे देशभर में बवाल चल रहा है। फिल्म को लेकर भाजयुमो ने जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसमें गर्ल्स होस्टलों पर फोकस किया जा रहा है। मोर्चा की ओर से परिवार से दूर रहने वाली युवतियों को ये फ्री में ये फिल्म दिखाई जा रही है। सोमवार से इसकी शुरुआत की गई जो लगातार जारी रहेगा।

केरल में ३२ हजार हिंदू लड़कियां गायब हैं जिनको लेकर द केरल स्टोरी नामक फिल्म में खुलासा किया गया। सत्य घटना पर आधारित फिल्म में बताया गया कि किस षड्यंत्र के तहत वर्ग विशेष से जुड़े लोग युवतियों को बरगलाते हैं। इस फिल्म को लेकर पूरे देश में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है तो कई जगहों पर बवाल हो गया। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के निर्देश पर इंदौर भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उनकी टीम ने फिल्म दिखाकर जागरूकता अभियान शुरू किया है।

सोमवार की इसकी शुरुआत हो गई। योजना के हिसाब से होस्टलों पर भाजयुमो का फोकस होगा, क्योंकि अपने माता-पिता से दूर रहने वाली युवतियों को सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। होस्टलों में संपर्क करने के लिए भाजपा के अनुसांगिक संगठन की मातृ शक्ति को जिम्मेदारी दी गई है। इसको अलावा कोचिंग क्लॉस व होस्टल के संचालकों से संपर्क कर उन्हें आग्रह किया जा रहा है कि वे उनके यहां रहने व पढऩे वाली छात्राओं को फिल्म देखने भेजें।

उन्हें किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करना होगा। टिकट का सारा पैसा युवा मोर्चा वहन करेगा। ये भी सुविधा रखी जा रहा है कि जहां के होस्टल हैं उसके पास के टॉकीज में फिल्म दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। मजेदार बात ये है कि फिल्म को देखने के लिए भाजयुमो की टीम अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी प्रोत्साहित कर रही है। वर्ग विशेष के मोहल्ले में रहने वाले हिंदू परिवारों को भी फिल्म दिखाई जाएगी ताकि वे भी जागरूक रहे।

सभी जुटे काम पर
द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर भाजपा खासी सक्रिय है। नगर अध्यक्ष रणदिवे ने सभी विधायक, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते सभी मोर्चा प्रकोष्ठ व नेता फ्री में फिल्म दिखाने के अभियान में जुटे हुए हैं। विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है।

बजरंग दल ने भी दिखाई फिल्म
आज सुबह बजरंग दल ने भी द केरल स्टोरी फिल्म देखने के लिए सपना-संगीता टॉकीज को बुक किया। सुबह 8.30 बजे दल के कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे थे तो बड़ी संख्या में बजरंग दल की मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के साथ परिवारों की महिलाएं भी फिल्म देखने पहुंचीं। दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा व राजेश बिंजवे ने बताया कि सभी महिलाओं को ये फिल्म देखना चाहिए ताकि वे सतर्क और जागरूक रहे।