हम बात कर रहे हैं स्कीम नंबर 54 के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के बारे में। यहां पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में दृष्टिहीन बालिकाओं का गरबे का कार्यक्रम रखा गया। सभी बालिकाओं ने कड़ी मेहनत कर गरबे की प्रैक्टिस की थी, इसलिए ही इनके बीच का कॉर्डिनेशन देखते ही बन रहा था। जिसने भी देखा चकित रह गया। सभी के मुंह तारीफ करते नहीं थक रहे थे। डेवलपमेंट ऑफिसर डॉली जोशी और वार्डन पर्णा दत्ता ने इन बच्चियों को ट्रेंड किया था।