इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही मूल्यांकन को लेकर कवायद शुरू की जा रही है। वजह, सिंहस्थ के कारण इस बार अप्रैल अंत तक ही रिजल्ट जारी करना है। अफसरों की परीक्षा के दौरान ही कॉपी जंचवाने की योजना थी, लेकिन ज्यादातर मूल्यांकनकर्ताओं ने परीक्षा में ड्यूटी होने का हवाला देकर इनकार कर दिया। यह भी पढ़ें:-विम्बल्डन में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी महक, 6 घंटे प्रैक्टिस
अफसरों ने नया रास्ता परीक्षा के बीच की छुट्टियों और शाम का निकाला है। जिस दिन पेपर नहीं होगा, उस दिन मूल्यांकन के लिए तय शिक्षक कॉपियां जांचेंगे। पेपर निपटने के बाद भी कॉपियां जांची जाएंगी। इधर, बोर्ड ने 15 मार्च के बाद से ही मूल्यांकन शुरू करने के आदेश दिए हैं। सिर्फ इंदौर में ही 500 शिक्षकों की मदद ली जाएगी। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डॉ. शोभा शुक्ला ने बताया, सिंहस्थ के कारण इस वर्ष मूल्यांकन जल्दी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मप्र ओपन स्कूल परीक्षा के प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 5 अप्रैल कर दी गई है। पूर्व में फॉर्म जमा करने के लिए 5 मार्च तक का ही समय निर्धारित था। ओपन की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं अब सिंहस्थ के बाद ही कराई जाएंगी।