18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौला और मोदी दोनों का साथ देगा ये समाज, जानिए क्या की अनूठी पहल

सैफी नगर स्टेशन को साफ रखने की समाज ने ली जिम्मेदारी, लोकसभा स्पीकर से मिले प्रमुख आमिल।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jan 11, 2017

saidna saheb

saidna saheb

सुधीर पंडित@इंदौर।

स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने के लिए बोहरा समाज भी आगे आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ्ता अभियान में जुड़ने के लिए इन्होंने एक अनूठी पहल की है। सैयदना साहब के इंदौर आगमन पर बने सैफी नगर रेलवे स्टेशन को चकाचक रखने की व्यवस्था संभालने की पेशकश समाज ने की है। समाजजन यहां हर सप्ताह श्रमदान करेंगे और इसे खूबसूरत बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

मंगलवार को सैफी नगर के आमिल शब्बीर बाई, सियागंज आमिल मोईज भाई के साथ हैदर अली महूवाला, बाबू भाई महिदपुरवाला और जौहर मानपुरवाला ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से नंदलालपुरा स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।


52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की सालगिरह के अवसर पर चल रहे 40 दिनी कार्यक्रमों के लिए उन्हें आमंत्रित किया और सैफी नगर रेलवे स्टेशन पर किए गए कायाकल्प के लिए आभार माना। इस अवसर पर समाजजन ने सैफी नगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन लगाने और हर दिन साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी लेने की इच्छा जताई। समाजजन ने अन्य सुविधाओं के लिए भी रुचि दिखाई।

sefinagar railway sation

1986 में 10 दिन रोकी थी ट्रेन

सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 18 जनवरी को सालगिरह है। 1986 में मोहर्रम की वाअज के लिए वे इंदौर आए थे। उस समय सैफी नगर में 10 दिन के लिए स्टेशन बनाकर ट्रेन रोकी गई थी। तब बोहरा समाजजन ने ही यहां पूरी व्यवस्था संभाली थी। स्टेशन का नाम उनके पिता और 51वें धर्मगुरु सैयदना ताहेर सैफुद्दीन के नाम पर रखा गया था।


कर्मचारी नियुक्त करेंगे

समाज ने स्टेशन को स्वच्छता अभियान के तहत गोद लेने की पेशकश की है। स्टेशन पर साफ-सफाई के लिए कर्मचारी भी नियुक्त होंगे। डस्टबिन लगाने सहित अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
जौहर मानपुरवाला, प्रवक्ता, बोहरा समाज

ये भी पढ़ें

image