ब्यूटी सेमिनार में आई बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट गरिमा सैनी
इंडियन और बॉलीवुड मेकअप के बैस में होता है अंतर -एक दिवसीय ब्यूटी सेमिनार में आई बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट गरिमा सैनी इंदौर। मेकअप करते समय कुछ बारिकियों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं जिसमे खासतौर पर स्किन टोन के मुताबिक मेकअप करना, छोटी आइज हो तो न्यूड काजल या फिर व्हाइट लाइनर लगाना और बड़ी आइज हो तो बॉटम लाइन में ब्लैक काजल लगाना चाहिए...। मेकअप से संबंधित ऐसी तमाम जानकारी दिल्ली से आई बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट गरिमा सैनी ने गुरुवार को एक दिवसीय ब्यूटी सेमिनार में दी। जाल सभागृह में आयोजित इस सेमिनार में रतलमा, कुक्क्षी, भोपाल, उज्जैन, देवास सहित मप्र की करीब 2०० से भी ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुई.