Ind Vs Aus Test Match - हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से इंदौर के होल्कर स्डेयिम में शिफ्ट हो गया भारत आस्ट्रेलिया का मैच...।
इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में होने वाला है। पहले यह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला था। यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के इंदौर को मिल जाने पर इंदौर वासियों में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच होने वाला था। मैच को अचानक इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को सुबह इसकी जानकारी ट्वीट पर भी दी है। धर्मशाला की आउटफील्ड तैयार नहीं हो पाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मैदान के कुछ हिस्से में घास तो अच्छी तरह उग गई है लेकिन कुछ स्थानों पर बीज अंकुरित नहीं हुए थे। इसके बाद से जहां घास नहीं ऊग पाई वहां दोबारा बीज डाले गए हैं। मैदान के 30 यार्ड क्षेत्र में कई स्थानों पर घास ठीक से नहीं ऊगी है।
गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के मध्य 4 टेस्ट मैच होने वाला हैं। इसके लिए बार्डर-गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से शुरू हुई है। इसी सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर कई मैच हो चुके हैं। यह पिच वैसे भी ब्ललेबाजी के लिए मददगार साबित होती है। इस पिच पर तीसरे दिन स्पिनिर को भी काफी मदद मिलती है। होलकर स्टेडियम की पिच को आदर्श पिच माना जाता है।