18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीपीओ की टीम लीडर ने होटल में लगाई फांसी, जानें क्या है पूरा मामला

MP News : एमपी के इंदौैर में एक बीपीओ टीम लीडर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
indore suicide news

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजय नगर में स्थित निजी होटल में एक 24 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीपीओ में टीम लीडर की पोस्ट पर थी। युवती इंदौर में दोस्तों से मिलकर अहमदाबाद जाने वाली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

कैसे सामने आया मौत का सच


पूजा की दोस्त श्वेता ने हाल-चाल जानने के लिए रविवार को कॉल किया, लेकिन पूजा ने कॉल नहीं रिसीव किया। इसके कुछ देर वह होटल पहुंच गई। यहां उसने रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ से जानकारी ली तो उन्होंने रूम में होने की जानकारी दी। इसके बाद श्वेता पूजा के कमरे में पहुंची। बहुत देर तक डोर बजाई लेकिन रूम से पूजा बाहर नहीं निकली। इसके बाद स्टाप ने चाबी की (master key) मदद से पूजा के कमरे का लॉक खोला तो देखा कि अंदर पूजा का शव खिड़की पर लटका था।

कुछ महीने पहले ही माता-पिता के पास गई थी


इस पूरे मामले पर विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह का कहना है कि पूजा पहले इंदौर के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। इसके बाद उसकी जॉब अहमदाबाद की कंपनी में लग गई। वहां जाने से पहले इंदौर अपमने दोस्तों से मिलने आई थी। रविवार को उसे फ्लाइट से अहमदाबाद जाना था। वह कुछ महीने पहले ही अपने माता-पिता से मिलने हैदराबाद गई थी।

मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट


पुलिस के मुताबिक, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूजा के पिता को फोन करके घटना की जानकारी दी गई है। परिवार के लोगों ने इंदौर आने के लिए कहा है। पुलिस ने पूजा का फोन जब्त कर लिया है।