24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराफा बंद, 60 करोड़ का कारोबार प्रभावित

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में शुक्रवार तक बंद रहेगा बाजार, दो हजार व्यापारी लामबंद

less than 1 minute read
Google source verification

image

dheeraj sharma

Mar 03, 2016

इंदौर.सराफा कारोबार पर एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में शहर का सराफा बाजार बुधवार को पूरी तरह से बंद रहा। बंद से अनजान सराफा में खरीदी करने आए 1500 से ज्यादा ग्राहक निराश होकर लौटे।

सराफा में रोजाना सोना-चांदी व आभूषण का औसतन 60 करोड़ रुपए का कारोबार होता है, जो ठप रहा। तीन दिनी बंद के आह्वान के चलते सराफा कारोबार शुक्रवार तक बंद ही रहेगा। एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन की तीन दिनी हड़ताल के आह्वान पर बुधवार सुबह से ही छोटा व बड़ा सराफा सहित शहर के अन्य क्षेत्रों की भी ज्वेलरी की दुकानें बंद रही।

यह भी पढ़े-एक्साइज ड्यूटी और पेनकार्ड के विरोध में सराफा बाजार रहा बंद, 2 दिन चलेगी हड़ताल

मप्र सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुमचंद सोनी ने बताया, इंदौर में 2 हजार सोना-चांदी के व्यापारी है। सिर्फ सराफा में ही रोजाना 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है, जबकि प्रदेश की करीब 8 हजार दुकानों से रोजाना 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री होती है। प्रदेश के अन्य शहरों से भी बंद को अच्छा समर्थन मिला है। एक्साइज ड्यूटी से व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी उठाना पड़ेगी। अगले दो दिन भी सराफा बंद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें

image