18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में कॉलगर्ल सप्लाय कर रही ये वेबसाइट, हर लड़की के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन कॉलगर्ल सप्लाय करने का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है ...

2 min read
Google source verification
indore news

इंदौर. मध्यप्रदेश में ऑनलाइन कॉलगर्ल सप्लाय करने का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। इस वेबसाइट से मध्यप्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी लड़कियां सप्लाय होती थीं। वेबसाइट पर हर लड़की के फोटो और वीडियो उपलब्ध थे और संपर्क करने के लिए नंबर भी दिए गए थे। जब क्लाइंट इन नंबरों पर फोन लगाता था तो पैसे की बात फायनल होने पर लड़कियों को बताई जगह पर भेजा जाता था। इन लड़कियों में कई विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं जिन्हेें बड़ी राशि देकर नामचीन होटलों में बुलवाया जाता था।

ऑनलाइन कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट का संचालन करने वाले आरोपित को साइबर सेल ने शुक्रवार को रिमांड पर लिया है। इस बीच यह बात सामने आई है, आरोपित ने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए जो वेबसाइट बनाई थी, उस पर अब भी कॉल आ रहे हैं। ज्यादातर लोग विदेशी कॉलगर्ल की मांग कर रहे थे, लेकिन देह व्यापार के सरगना सागर के जेल में होने से डिमांड पूरी नहीं हो रही थी।

गिरफ्त में आए हर्षल झा से साइबर सेल ने दो दिन के रिमांड के दौरान एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट्स को लेकर जानकारी मांगी, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपित का कहना है, वेबसाइट्स पर आई डिमांड को सागर जैन पूरा करता था, लेकिन उसके जेल जाने से काम ठप हो गया था। हालांकि कॉल आने की बात स्वीकार रहा है। कॉल करने वालों की जानकारी के लिए पुलिस को आरोपित की वेबसाइट्स की डिटेल लेना पड़ रही है।

आरोपित जिस लैपटॉप से वेबसाइट्स का संचालन करता था वह साइबर सेल ने जब्त किया है, लेकिन पासवर्ड नहीं मिलने से जांच आगे नहीं बढ़ रही है। पुलिस का मानना है, गिरफ्तारी के डर से आरोपित ने लैपटॉप में गड़बड़ी की है, हालांकि डाटा जल्द रिकवर होने की बात कही जा रही है।

सागर के लिए बनाई थी वेबसाइट्स
एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, हर्षल की निशानदेही पर सीपीयू, हार्ड डिस्क, दो मोबाइल व तीन सिम भी जब्त की हैं। आरोपित ने सबीना व रक्ति सलूजा के नाम से एस्कॉर्ट वेबसाइट सागर के लिए बनाई थी। उसका कहना है, गूगल पर यूनिक नाम वाली साइट्स पहले आती हैं, इसलिए उसने यह नाम रखे थे। किसी लड़की का नाम से संबंध नहीं है। हालांकि वह मान रहा है, सागर के पास कई विदेशी लड़कियां थीं, जिन्हें वह बड़ी होटलों में ले जाता था। आरोपित के साथी विकास के राजस्थान में होने की जानकारी मिली है। वहां उसकी तलाश की जा रही है।