21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी बाइक नहीं निकल पा रही, मकान तोड़…

बेटमा में पड़ोसी से की मारपीट

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jan 17, 2023

#Crimenews

#Crimenews

इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके पड़ोसी ने पीट दिया। आरोपी बाइक लेकर आया। उसके लिए जब रास्ता छोटा पडऩे लगा तो पड़ोसी से बोला कि अपने घर की दीवार तोड़, उसके इनकार करने पर उसे पीट दिया।
दिनेश पिता किशन राठौर (40) निवासी बेटमा की शिकायत पर दाराङ्क्षसह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी का मकान उनके घर के पास में है। उनके मकान के बीच से रास्ता संकरा है। आरोपी की बाइक वहां से नहीं निकल पाती है। कल आरोपी उनके पास में आया और रास्ते को लेकर विवाद करने लगा। उसका कहना था कि बाइक के लिए रास्ता चाहिए, इसलिए वह अपने घर की दीवार तोड़ कर पीछे से बनाए, जिससे रास्ता चौड़ा हो सके और वह अपनी गाड़ी निकाल सके। उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया और आरोपी ने दिनेश के साथ में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पतंगबाजी में झगड़े पड़ोसी
पतंगबाजी को लेकर कल महू में दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे को पीट दिया। निवृत्तिनाथ पंवार पिता कृष्णनाथ (41) निवासी महूगांव की शिकायत पर राजेश यादव, दीपक और सावली बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पतंग उड़ाने से मना करने की बात को लेकर फरियादी के साथ विवाद किया मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी।

लघुशंका करने गए युवक को लगा करंट
परदेशीपुरा में विश्रांति चौराहे पर एक हादसे में एक युवक घायल हो गया। नागेश पिता देवीदास (32) निवासी शिवाजी नगर को घायल हालत में बड़े अस्पताल लाया गया है। उसके साथी ने बताया कि कल रात को वह विश्रांति चौराहे पर लघुशंका करने के लिए गया था। वहां पर बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गया। उसे कंरट लग गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।