19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की तरह इंदौर में भी दौड़ेगी कार टैक्सी, सफर के लिए हो जाइए तैयार

मोबाइल ऐप बेस कंपनियों को लेकर लगातार विवाद के चलते बनी योजना आरटीओ ने भेजा प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Oct 29, 2019

मुंबई की तरह इंदौर में भी दौड़ेगी कार टैक्सी, सफर के लिए हो जाइए तैयार

मुंबई की तरह इंदौर में भी दौड़ेगी कार टैक्सी, सफर के लिए हो जाइए तैयार

इंदौर. देश में कार टैक्सी की सबसे बेहतर व्यवस्था मुंबई में है। वैसी ही कार टैक्सियां इंदौर में भी संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इन्हें परिवहन विभाग परमिट देगा, किराया तय होगा और इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे।

लगातार बढ़ते आकार के चलते शहर में लोक परिवहन की जरूरत भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए शहर में कार टैक्सियां चलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए इंदौर आरटीओ ने परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। पिछले कुछ समय से ओला, उबर, जुगनू सहित अन्य मोबाइल ऐप बेस कंपनियों शहर में कार और रिक्शा चला रही हैं। इनके ग्राहकों में लगातार इजाफा भी हो रहा है। अन्य (जो इनसे रजिस्टर्ड नहीं है।) टैक्सी और ऑटो संचालकों ने पिछले दिनों इनका काफी विरोध किया।

कंपनियों पर आरटीओ द्वारा निर्धारित किराए से कम किराया वसूल नियमों की अनदेखी का आरोप भी लगाया। काफी दिनों तक प्रदर्शन भी हुए था। इसके बाद परिवहन विभाग ने यह रास्ता निकाला है कि यदि विभाग कार टैक्सियों के लिए परमिट जारी करे तो आम जनता को भी राहत होगी और संचालकों को भी फायदा होगा। आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रस्ताव परिवहन विभाग भेजा है।