
कमरे में बंधक बना पीटा, भाऊ व साथियों पर केस
इंदौर. घर लौट रहे युवक को सतीश भाऊ के साथी अगवा कर ले गए। कमरे में बंद कर कई दिन तक मारपीट करते रहे। युवक के नाम पर चार सिम लेने के लिए दबाव बना रहे थे। इन सिम का इस्तेमाल सतीभ भाऊ ने किया।
टीआइ विजय नगर तहजीब काजी ने बताया, निखिल उर्फ गौरव गोमे (ं२०) निवासी जनता क्वार्टर की रिपोर्ट पर सतीश भाऊ, जीतू कानगुड़े उर्फ बाबू, रवि उर्फ पिंटू यादव, रवि चिखलिस, कृष्णा के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकाने का केस दर्ज किया। निखिल ने बताया, वह पढ़ाई करता है। सितंबर २०२० को मेघदूत गार्डन की सर्विस रोड से घर जा रहा था, तब उसे कृष्णा, जीतू, रवि यादव, रवि चिखलीस मिले। इन्होंने कहा तुम्हें सतीश भाऊ के पास चलना है। मना करने पर जबरन इनोवा कार में बैठाकर सयाजी होटल के पीछ श्मशान घाट के पास ले गए। यहां बताया कि उसे अपने नाम से चार मोबाइल नंबर की सिम लेना है। इनका इस्तेमाल सतीश भाऊ करेगा। निखिल ने मना किया तो मारपीट की। फिर उसे एक कमरे पर ले गए। कई दिन तक यहां उसे बंधक रख मारपीट करते रहे। इसी के चलते उसने चार सिम लेकर उन्हें दी। इन सिम का इस्तेमाल सतीश भाऊ अवैध वसूली व अन्य काम के लिए करता रहा। सतीश भाऊ को जब पुलिस ने पकड़ा तो निखिल अपने परिवार के साथ शिकायत करने आया। सतीश भाऊ अभी विजय नगर पुलिस की रिमांड पर है। जीतू उसका ***** है। इसी के नाम पर महालक्ष्मी नगर में मकान किराए से लेकर सतीश भाऊ रहता था। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
01 Aug 2021 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
