इंदौर

मैनेजर युवती ने कैफे को लगाया इलेक्ट्रॉनिक लॉक, अंदर युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले

पुलिस ने लात मारकर तोड़े दरवाजे, मैनेजर, वेटर सहित दो पकड़ाए

2 min read
Aug 08, 2023
मैनेजर युवती ने कैफे को लगाया इलेक्ट्रॉनिक लॉक, अंदर युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले

पुलिस ने लात मारकर तोड़े दरवाजे, मैनेजर, वेटर सहित दो पकड़ाए
इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात नियमों के खिलाफ चल रहे कैफे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पकड़ाने के डर से कैफे मैनेजर ने अंदर से दरवाजों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक बंद कर दिए। करीब ढाई घंटे मशक्कत के बाद टीम अंदर पहुंची तो युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। तलाशी में टीम को बड़ी मात्रा में हुक्का, फ्लेवर, तंबाकू उत्पाद, बीयर मिली।

टीआइ रवींद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक गौरी नगर निवासी युवती, सुमित पिता जगदीश निवासी राहुल गांधी नगर, सूरज पिता मुलायम सिंह निवासी बापट चौराहा, ओमप्रकाश पिता जगन्नाथ निवासी बिचौली मर्दाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। सयाजी चौराहे पर गश्त कर रही टीम को सूचना मिली थी कि ग्रेवटी मॉल की तीसरी मंजिल स्थित 24 कैफे एंड रेस्टॉरेंट पर हुक्का पिलाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कैफे का गेट अंदर से बंद है। काफी खटखटाने के बाद भी अंदर से किसी ने नहीं खोला। कैफे मैनेजर और कर्मचारी बाहर लगे कैमरे से पुलिस की गतिविधियों को देखते रहे। इलेक्ट्रॉनिक लॉक से लैस मजबूत दरवाजों को अंदर से बंद कर दिया।
इसके बाद बीट चीता पार्टी की मदद से इलेक्ट्रिक कटर बुलवाकर गेट काटने का प्रयास किया गया। कटर से मजबूत गेट नहीं कटे तो फोर्स ने एक साथ दरवाजे पर लात मारकर किसी तरह उसे खोला। करीब ढाई घंटे में टीम अंदर पहुंची तो धुआं भरा था। जांच में वहां हुक्का सामग्री और उसके फ्लेवर मिले। इस सामग्री में तंबाकू के साथ अन्य तरह के संक्रमण फैलाने वाली सामग्री भी मिली। मौजूदा कर्मचारियों ने बताया कि रेस्टॉरेंट अभिमन्यु रजक और प्रदीप रजक का है। ये दोनों यहां हुक्का पिलाने का कार्य करते है।

हुक्का सहित अन्य सामान जब्त

टीआइ ने बताया कि युवती ने खुद को क्लब का मैनेजर बताया। कर्मचारी सुमित, सूरज, ओमप्रकाश ने वेटर के रूप में काम करना बताया। सभी अवैध हुक्का, शराब पिलाने के संबंध में कोई प्रपत्र नहीं बता पाए। 10 हुक्का सेट, 1 इलेक्ट्रिकल सिगड़ी, 2 बॉक्स हुक्का फ्लेवर, 2 बॉक्स कोयला, 2 पेटी बीयर मौके से जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। जांच में यह भी पता चला है की रात में कैफे में कई नाबालिग थे। सभी को समझाइश दी है।

Published on:
08 Aug 2023 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर