
इंदौर के कोरोना संक्रमित एरिया में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
इंदौर. शहर के कोरोना संक्रमित एरिया और अन्य क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसको लेकर टेंडर हो गए हैं, जो आज खुलेंगे। नगर निगम ने यह टेंडर किए हैं, जो पुलिस के कहने पर कैमरे लगाएगी। लॉक डाउन के बावजूद घर से निकलने वाले लोगों पर तीसरी आंख के जरिए नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी।
अनेक लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। खासकर गली-मोहल्लों के साथ शहर के मुख्य मार्ग से अंदर की कॉलोनियों और कोरोना संक्रमित एरिया में भी लोग घर के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं। इस कारण शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए व गली-मोहल्लों सहित संक्रमित एरिया में नजर रखने के साथ सख्त कार्रवाई करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निगम खजाने के पैसों ये काम होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शॉर्ट टेंडर किए। इसमें दो से तीन कंपनियां शामिल हुईं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अफसरों के अनुसार कैमरे लगाने का टेंडर आज खोला जाएगा। इसमें जिस कंपनी को ठेका मिलेगा, उससे अनुबंध कर कैमरे लगाने का काम पुलिस के कहने पर किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने कुछ संक्रमित एरिया में कैमरे लगाए हैं। इनकी संख्या 500 के आसपास है, जो पर्याप्त नहीं हैं, इसलिए पुलिस के बताए स्थानों पर निगम हजार कैमरे लगवाएगा। डीआईजी ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से लोगों पर नजर रखी जाएगी।
कई एरिया में नहीं जा पाती पुलिस
शहर में कोरोना संक्रमित कई एरिया ऐसे हैं, जो पूरी तरह से सील होने के साथ बस्तियों की तंग गलियां हैं। इनमें पुलिस भी नहीं पहुंच पाती। इसी का फायदा उठाकर लोग लॉक डाउन का पालन न करते हुए घूमते रहते हैं। इन पर कार्रवाई कर घर के अंदर करने के लिए ही कैमरे लगाए जा रहे हैं।
Published on:
01 May 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
