वास्तव में सरकार की योजना सस्ती और जेनेरिक दवाइयों को मॉल में बेचने की तैयारी कर रही है। इसमें रिलांयस और मोर जैसे स्टोर खोले जा सकते हैं जिनमें सस्ती और जेनेरिक दवाइयां आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। बाबा रामदेव के प्रोडक्ट्स मॉल में लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा बाबा को लगातार प्रमोट करने के पीछे क्या वजह हो सकती है। बाबा रामदेव अब क्यूं शांत बैठे हैं? व्यापार या समाजसेवा इस योजना से क्या अर्थ निकलता है? हमसे आप अपनी राय शेयर करें।