इंदौर. आज सुबह स्मार्ट सिटी की अधूरी सडक़ देखकर सीईओ भडक़ गई। पहले तो उन्होंने जहां निर्माण एजेंसी के ढीलपोल तरीके से काम करने पर कर्ताधर्ताओं को जमकर फटकार लगाई, वहीं डेढ़ माह में मच्छी बाजार से सिलावटपुरा तिराहा तक सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए। इसके साथ ही रोड निर्माण पर नजर रखने वाले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों को भी तय समय सीमा में काम पूरा कराने की सख्त हिदायत दी गई।