15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंदगी फैला रहा था चाय सुट्टाबार

25 हजार का स्पॉट फाइन लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
chai sutta bar

chai sutta bar

इंदौर.
शहर मे सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद नगर निगम के अफसरों ने गंदगी फैलाने वालों पर एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को गंदगी फैलाने पर भंवरकुआं स्थित चाय सुट्टाबार पर कार्रवाई की। निगम ने 25 हजार का स्पॉट फाइन इस दौरान चाय सुट्टाबार पर करते हुए वसूली की।
भवंरकुआ क्षेत्र स्थित चाय सुटटा बार के आसपास गंदगी फैली होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नटवर शारडा और निगम की टीम यहां पहुंची थी। यहां न सिर्फ दुकान में गंदगी फैली हुई थी, बल्कि दुकान के सामने की सड़क पर भी गंदगी और डिस्पोजल सहित अन्य कचरा फैला हुआ था। निगम की टीम ने इसके बाद वहां पर 25 हजार का स्पॉट फाईन किया। पहले दुकानदार स्पॉटफाइन को देने से इंकार करता रहा, लेकिन बाद में निगम के अफसरों ने दुकान सील करने की चेतावनी दी जिसके बाद उसने पैसा जमा करवाया।