
Breaking : चेन झपटने के लिए बदमाश ने मारा हाथ, महिला ने विरोध किया तो काटा गला, देखें VIDEO
इंदौर. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में महिला से सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन लूटने का प्रयास किया तभी महिला ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान बदमाश ने उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना देख लोगों ने बदमाश का पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।
दरअसल परस्पर नगर में रहने वाली जया अपनी बेटी को रोज की तरह घर से स्कूल लेने के लिए निकली। वह बेटी को साथ में लेकर घर पहुंच रही थी तभी गोपुर चौराहे पर बाइक सवार बदमाश ने उनके गले से चेन लूट ली। उन्होंने विरोध किया तो बदमाश आधी चेन झपट कर उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद लोगों ने शोर सुना तो बदमाश के पीछे दौड़े। बदमाश बाइक सहित रोड पर गिर गया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिला को पुलिस पास ही स्थित निजी अस्पताल में लाई है। उनका गंभीर हालत में आईसीयू में उपचार चल रहा है।
Published on:
13 Dec 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
