इंदौर

Indore News : चैत्र नवरात्र…बिजासन माता मंदिर में तैयारी शुरू

- लग रहे हैं नए पेवर ब्लॉक, आज से सडक़ के गड्ढे भरेगा नगर निगम- जनकार्य विभाग के अफसरों ने किया निरीक्षण

2 min read
Mar 19, 2023
Indore News : चैत्र नवरात्र...बिजासन माता मंदिर में तैयारी शुरू

इंदौर. चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इसके पहले बिजासन माता मंदिर पर तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के बाहर नगर निगम नए पेवर ब्लॉक लगाने के साथ पुरानों की रिपेयरिंग करवा रहा है। इसके साथ ही आज से सडक़ के गड्ढे भरने का काम शुरू होगा ताकि माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों को दिक्कत न हो। बिजासन माता मंदिर पर चल रहे कामों में और क्या करना है इसको लेकर जनकार्य विभाग के अफसरों ने निरीक्षण किया और काम में गति लाने के निर्देश ठेकेदार को दिए।

साल में दो नवरात्र आती है। एक शारदीय और दूसरी चैत्र रहती है। इनके साथ ही गुप्त नवरात्र भी आती है। चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इसके चलते शहर के माता मंदिरों सहित बिजासन माता मंदिर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों की रंगाई-पुताई करने के साथ आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। चैत्र नवरात्र में बिजासन माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं हो इसके लिए निगम ने मंदिर के बाहर चढ़ाव के पास नए पेवर ब्लॉक लगवाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मंदिर के बाहर परिसर में लगे ब्लॉक में से खराब को बदलने का काम भी किया जा रहा है। रिपेयरिंग के काम भी चल चल रहे हैं। मंदिर के आसपास से गाजर घास उखाडऩे के साथ साफ-सफाई कराई जा रही है।

एयरपोर्ट के पास से मंदिर तक आने वाली सडक़ पर गड्ढों को भरने का काम आज से शुरू किया जाएगा। चैत्र नवरात्र के चलते बिजासन माता मंदिर पर चल रहे कामों का निरीक्षण करने कल जनकार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी और क्षेत्रीय जोनल अफसर विनोद अग्रवाल पहुंचे। इन्होंने निरीक्षण के दौरान काम में गति लाने के आदेश ठेकेदार को दिए, क्योंकि नवरात्र की शुरुआत दो दिन बाद ही हो रही है। हालांकि बिजासन मंदिर पर अभी मेला लगाने की परमिशन नहीं दी गई है, लेकिन दुकानें लगाने और झूले लगाने का सामान पहुंच गया है।

Published on:
19 Mar 2023 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर