27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जमीन के ‘जादूगर’ चंपू अजमेरा के घर पहुंची पुलिस, पत्नी बोली – पता नहीं कहां चले गए हैं…

धोखाधड़ी मामले में चंपू अजमेरा की है तलाश बुधवार देर रात पुलिस ने की घर पर सर्चिंग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 26, 2019

VIDEO : जमीन के 'जादूगर' चंपू अजमेरा के घर पहुंची पुलिस, पत्नी बोली - पता नहीं कहां चले गए हैं...

VIDEO : जमीन के 'जादूगर' चंपू अजमेरा के घर पहुंची पुलिस, पत्नी बोली - पता नहीं कहां चले गए हैं...

इंदौर. जमीन की धोखाधड़ी मामले में फरार चम्पू अजमेरा के पालीवाल नगर स्थित घर पहुंची। घर पर पत्नी और बच्चे मिले। पुलिस ने जब चंपू अजमेरा का पूछा तो पत्नी बोली - पति से बहुत दिनों से कोई संपर्क नहीं है। हमें पता नहीं वे कहां चले गए है...।

लसूडिया पुलिस ने चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। देर रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम चंपू के घर पहुंची। घर की तलाशी ली गई लेकिन चंपू नहीं मिला। घर पर उसकी पत्नी और बच्चे थे। परिजनों से जब संपर्क की जानकारी मांगी तो वह बोले कि कई दिन से उसे कोई संपर्क नहीं है। गुरुवार दोपहर भी पुलिस उसके घर की तलाशी लेने पहुंची थी। काफी देर तक पुलिस घर में ही मौजूद थी। हाई सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की गई। चंपू पर पहले भी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं हाल ही में पुलिस ने उसके खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं। वह इसके बाद से वह फरार है। फीनिक्स टाउनशिप में प्लॉट बेचने में भी उसमें गड़बड़ी की थी। अब भी ठगाए कई लोग पुलिस के पास चक्कर काट रहे हैं।

जनसुनवाई में भी आई थी शिकायत

मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में आई सवा दौ से शिकायतों में से अधिकतर मामले जमीन जालसाजों के खिलाफ थे। चंपू अजमेरा और हेमंत यादव के खिलाफ बड़ी संख्या में शिकायते मिली है। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई के आदेश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए हैं।