30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेलीग्राम पर फिर ठगी

- लसूडिय़ा पुलिस ने दर्ज किया केस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jun 17, 2023

fraud.png

पीडि़तों ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। नौकरी की तलाश में एक युवक ने टेलीग्राम ग्रुप जाइन किया और इसके बाद आरोपी उनसे निवेश कराते रहे। इस तरह से करीब 20 लाख रुपए ठग लिए।
आर्यन शिवहरे पिता अमिताभ शिवहरे (23) निवासी महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह डिजिटल मार्केङ्क्षटग का काम करता है। उसे नौकरी की जरुरत थी, इसीलिए उसने एक फार्म भरकर अप्लाई किया था। इसके बाद उसे एक मैसेज आया और टेलीग्राम ग्रुप पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया। ब्लू लाइट नामक ग्रुप को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद उसे डिजिटल मार्केङ्क्षटग संबंधी टारगेट मिले। कुछ दिन तक तो रुपए मिलते रहे। इसके बाद थोड़े-थोड़े कर 19 लाख 50 हजार रुपए ब्लू लाइट ग्रुप को दिए। जब लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं आया तो उसने मैसेज कर रुपए वापस करने को कहा। इस पर आरोपियों ने और रुपयों की मांग की। उनका कहना था कि अगर और रुपए नहीं दिए तो उनके पहले दिए गए सारे रुपए अटक जाएंगे। उसने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि रुपए देंगे तो ही पूर्ण रकम वापस मिल सकेगी। इस तरह से आरोपियों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी।
युवक की आत्महत्या में केस दर्ज
गौतमपुरा में युवक की आत्महत्या के मामले में भी केस दर्ज किया है। यश पिता चिमन नामदेव (22) निवासी ग्राम चित्तौड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उससे टेलीग्राम ग्रुप निवेश कराने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपए का ऑनलाइन पेेमेंट करवा लिया। उससे और भी रुपयों की मांग की जा रही थी। उसके रुपए वापस नहीं किए गए। उसे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।