इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार देर रात अचानक इंदौर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे रामबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय अर्चना पहुंचे। यहां शिवराजसिंह चौहान ने कई संघ और भाजपा नेताओ से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संघ नेताओं से चर्चा की।