20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की एक और बड़ी घोषणा…देखें और तुरंत भरें फॉर्म

मप्र के इतिहास में 10 तारीख का दिन अमर हो गया है।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की एक और बड़ी घोषणा...देखें और तुरंत भरें फॉर्म

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की एक और बड़ी घोषणा...देखें और तुरंत भरें फॉर्म

इंदौर. लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने का एक और मौका मिला है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने योजना की दूसरी किस्त जारी करने के दौरान घोषणा की कि 25 जुलाई से फॉर्म फिर भरे जाएंगे। इसमें 21 से 22 साल की विवाहिता भी आवेदन कर सकती हैं। उन्हें पात्र माना जाएगा। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बहनें आवेदन नहीं कर पाई थीं। उनकी नाराजगी का फीडबैक संगठन ने सरकार तक पहुंचाया था। अभी प्रदेश में 1.25 करोड़ लाड़ली बहना हैं। सोमवार को सुपर काॅरिडोर पर लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने एक-एक हजार की दूसरी किस्त जारी की। उन्होंने कहा कि मप्र के इतिहास में 10 तारीख का दिन अमर हो गया है। ये नया जमाना लाने की शुरुआत का दिन है। इस दिन हर महीने बहनों के खाते में पैसे आएंगे। अभी एक हजार है, जिसे हम तीन हजार तक लेकर जाएंगे। ये केवल पैसा नहीं है, बहनों तुम्हारा सम्मान, आत्म विश्वास है। मेरी कोशिश है कि हर माह बहनों की आमदनी दस हजार रुपए तक जाए। मैं पांच साल में ऐसा करूंगा। गांव व शहर में स्वयं सहायता समूह बनाकर धीरे-धीरे आमदनी बढ़ाऊंगा। हम मजबूर नहीं, मजबूत बनेंगे। हम अलग-अलग तरह के काम करेंगे। इसके लिए बैंक से भी पैसा मिलेगा, जिसकी गारंटी मैं लूंगा। केवल दो प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिलेगा, बाकी का ब्याज तुम्हारा भाई चुकाएगा।

कांग्रेस ने क्यों नहीं की बहनों की चिंता
चौहान ने कहा कि आजादी को इतने साल हो गए, कांग्रेस ने बहनों की चिंता क्यों नहीं की? 50 साल कांग्रेस ने सरकार चलाई, क्या उसने बहनों का सम्मान बढ़ाने, बहनों के आंसू पोछने का काम किया? 15 माह की सरकार में उन्होंने बहनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बंद कर दी थी।

आत्मीयता के लिए सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री ने रोड शो किया। मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काफिला रवाना हुआ। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अभिवादन किया। इस पर चौहान ने कहा कि आपने जिस प्रकार से भाई पर प्रेम बरसाया, मैं अभिभूत हूं। चारों तरफ बहनों का समुद्र दिखाई दे रहा है। स्नेह व आत्मीयता की जो बरसात आपने भाई पर की है, उसके लिए मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।

लाड़ली बहना सेना पर फोकस
चौहान ने लाड़ली बहना सेना पर फोकस किया। छोटे-छोटे गांवों से लेकर शहर के वार्डों तक इसके गठन की बात कही। कहा कि ये सेना महज सूची तक सीमित नहीं है। मैं अधिकार दे रहा हूं कि प्रशासन के साथ मिलकर सेना बेटी और बहनों से जुड़ी योजनाओं को लागू कराएगी। बहनों को सबला बनाने के लिए सेना बनाई है। समय-समय पर मैं बहनों से रिपोर्ट लूंगा।