सोमवार मालूम हो, सोमवार शाम पाकीजा शोरूम में शादी के लिए खरीदी करने गए परिवार की बच्ची के साथ वहीं के कर्मचारी प्रकाश ने बाथरूम में ले जाकर गलत हरकत की थी। परिवार के लोग जब खरीदी में व्यस्त थे, उस दौरान आरोपित बच्ची को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया और गलत हरकत की थी। बच्ची के रोने पर जब परिवार को पता चला तो प्रंबधक ने कर्मचारी ने बचाने का प्रयास किया। तुकोगंज पुलिस ने परिवार की शिकायत पर आरोपी प्रकाश महाजन निवासी बजरंग नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।