
अब एक ही जगह मिल सकेगी बच्चों के इलाज की सुविधा
इंदौर. एमवायएच और चाचा नेहरू अस्पताल के बीच बच्चों के इलाज की गफलत दूर करने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज नए योजना बनाकर सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे लाने की तैयारी में है। इसके लिए वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ व रिटायर्ड डीन डॉ. शरद थोरा को भी योजना से जोड़ा है।
बच्चों के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पर दबाव कम करने के लिए चाचा नेहरु अस्पताल का निर्माण हुआ था। यहां ओपीडी, टीकाकरण, वार्ड, आइसीयू, नर्सरी, थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों का डे केयर सेंटर हैं, लेकिन ओटी, एसएनसीयू, पीआइसीयू, एनआइसीयू, बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर, नर्सरी सहित अन्य सुविधाएं एमवाय अस्पताल में हैं। दोनों अस्पतालों में अधीक्षक अलग-अलग हैं। शिशुरोग विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी दोनों अस्पतालों में रहती है। इस कारण कई बार मरीज के साथ परिजन को दोनों अस्पतालों के बीच चक्कर काटना पड़ते हैं। यह परेशानी चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस राधेश्याम जुलानिया के सामने आई तो उन्होंने योजना बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
एमटीएच अस्पताल में सारी सुविधाएं शुरू होने पर महिला रोग व प्रसूति विभाग वहां शिफ्ट हो जाएगा। ऐसे में एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल पर बच्चों के लिए सारी सुविधाएं जुटाने के लिए जगह मिल जाएगी। साथ ही चाचा नेहरू अस्पताल की क्षमता का परीक्षण कर वहां सुविधाओं को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।
डॉ. ज्योति बिंदल, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज
Published on:
12 Nov 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
