18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में मंथन… जल्द होगी घोषणा-नियुक्तियां

महापौर ने रखा 22 का प्रस्ताव, विधायक चाहते हैं 25 जोन बनें  

2 min read
Google source verification

इंदौर। नगर निगम के जोन बनाए जाने को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में महापौर ने जोन संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा। वे इन्हें 19 से 22 करना चाहते हैं तो विधायकों ने संख्या बढ़ाकर 25 करने की बात कही। एक-दो सप्ताह में खाका तैयार हो जाएगा, जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

नगर निगम के इतिहास में मालिनी गौड़ के नेतृत्व वाली ऐसी परिषद रही, जिसमें जोन अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो सकी। संगठन चाहता था कि पार्षद उपकृत हो जाएं लेकिन उसके सारे प्रयास असफल रहे। अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल में ऐसा नहीं होगा। कल दीनदयाल भवन में नगर निगम के तीन माह के कार्यकाल को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। उसमें महापौर भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल ङ्क्षसह चावड़ा, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सावन सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया व आकाश विजयवर्गीय के अलावा सुदर्शन गुप्ता व मधु वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

चर्चा के दौरान महापौर भार्गव ने सबसे पहले अपने तीन माह के कार्यकाल के काम गिनाए। साथ में संगठन द्वारा कार्य की सूची में जोन बनाए जाने का तय किया था, जिस पर भार्गव ने प्रस्ताव रखा कि जोन की संख्या 19 से बढ़ाकर 22 की जाएगी। इस पर सबकी राय मांगी गई तो विधायक रमेश मेंदोला ने उसे 25 करने का कहा। तर्क था कि जितने ज्यादा जोन होंगे, उतने पार्षद उपकृत होंगे। उनमें काम करने का उत्साह रहेगा। इस बात का समर्थन सभी ने किया। हालांकि भार्गव ने भी 22 जोन बनाए जाने के पीछे का तर्क सामने रखा।

बीएलए की देंगे सूची
भाजपा की बैठक में बीएलए की नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठा। इस पर अध्यक्ष ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि वे एक दिन में सभी बूथों की सूची बनाकर देवें ताकि जिला निर्वाचन को भेजी जा सके। 9 नवंबर से चल रहे बूथों पर नाम बढ़ाने के काम पर भी ध्यान देने को कहा गया ताकि मतदाता सूची में चूक न हो जाए। संभावना है कि शनिवार को सभी विधानसभा की सूची आ जाएगी, जिसे सौंप दिया जाएगा।

नाइट कल्चर का मुद्दा भी उठा
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष रणदिवे ने एक बार फिर बीआरटीएस को 24 घंटे चालू रखने वाले मुद्दे को छेड़ दिया। कहना था कि इस मामले में आप लोगों का क्या अभिमत है? जैसे ही रणदिवे ने बात रखी, सभी ने एक सुर में बोल दिया कि जब से ये प्रयोग शुरू हुआ है, आए दिन बवाल हो रहा है। शहर की बदनामी हो रही है, वातावरण भी खराब हो रहा है। किसी भी दिन कोई बड़ा कांड हो जाएगा तो शहर का नाम देशभर में खराब हो जाएगा।