अमृतं – जलम् अभियान में भगीरथ बने शहरवासी खजराना तालाब को बचाने के लिए बढ़े हाथ, किया श्रमदान
अमृतं - जलम् अभियान में भगीरथ बने शहरवासी खजराना तालाब को बचाने के लिए बढ़े हाथ, किया श्रमदा पत्रिका अमृत जल अभियान में रविवार को शहर के खजराना तालाब पर श्रमदान किया गया। इस अभियान से जुड़कर शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान किया। शहर के जलस्रोतों की दुर्दशा को दूर करने के लिए कई हाथ एक साथ श्रमदान में जुटे सुबह आठ बजे खजराना पुलिस चौकी के पीछे मौजूद तालाश बचाने के लिए अभियान शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग