23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 रुपए में महीने भर सिटी बस का सफर, दिव्यांग और सीनियर सिटीजन को 75% की छूट

यहां यात्रियों को 800 रुपए में पास बनाया जाता है, जिससे वे महीने भर आसानी से सफर कर सकते हैं, वहीं दूसरी और दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
buspass.jpg

इंदौर. सिटी बसों के माध्यम से आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब उन्हें मासिक पास बनवाने के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि इंदौर शहर के बीचों बीच स्थित राजबाड़ा में एक सेंटर खोल दिया गया है, अच्छी बात यह है कि यहां यात्रियों को 800 रुपए में पास बनाया जाता है, जिससे वे महीने भर आसानी से सफर कर सकते हैं, वहीं दूसरी और दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिससे उन्हें कम किराये में अच्छी सुविधा मिलेगी।

अब शहर के लोग राजबाड़ा से भी सिटी बस के पास बनवा सकते हैं। एआइसीटीएसएल ने गुरुवार को राजबाड़ा पर सिटीबस पास सेंटर शुरू किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सेंटर का उद्घाटन किया। एआइसीटीएसएल, कलेक्टर लोकसेवा केंद्र, विजय नगर के बाद राजबाड़ा चौथा सेंटर होगा। पीआरओ माला सिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक सेंटर से पास बनवाए जा सकते हैं। जल्द ही भवरकुआं पर भी ये व्यवस्था शुरू की जाएगी। 800 रुपए में मंथली पास बनाकर दिया जाता है। महापौर पास योजना के तहत दिव्यांग, विद्यार्थी और वरिष्ठ नागरिकों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वर्तमान में छह सौ लाग पास सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान